आशिकी फिल्म के हीरो का हमशक्ल है ये लड़का, वैसे ही बाल, हाइट और स्टाइल देख लोग बोले- राहुल रॉय इसका कॉपी है

सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू राहुल रॉय की तरह दिखता है. इस लड़के का नाम असलम बताया जा रहा है. असलम राहुल रॉय के हमशक्ल के तौर पर मशहूर हैं और इनके इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आशिकी फिल्म के हीरो का हमशक्ल है ये लड़का, वैसे ही बाल, हाइट और स्टाइल देख लोग बोले- राहुल रॉय इसका कॉपी है
राहुल रॉय के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

आशिकी फिल्म अपने टाइम में सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के सभी गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय मुख्य भूमिका में दिखे थे. फिल्म से रातोंरात राहुल रॉय पॉपुलर हो गए थे. राहुल रॉय अब तो फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आशिकी में उनकी परफॉरमेंस को लोग आज भी याद करते हैं. बता दें, राहुल रॉय बिग बॉस सीजन एक के विनर भी थे. हम राहुल रॉय की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके जैसे दिखने वाले एक लड़के का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 

जी हां, सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू राहुल रॉय की तरह दिखता है. इस लड़के का नाम असलम बताया जा रहा है. असलम राहुल रॉय के हमशक्ल के तौर पर मशहूर हैं और इनके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से अधिक फॉलोअर्स भी हैं. लुक, स्टाइल और हाइट में असलम काफी हद तक एक्टर राहुल रॉय से मिलते जुलते हैं. उनका जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, उसमें वह सफेद रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

राहुल रॉय के हमशक्ल असलम के वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'भाई आप तो राहुल रॉय लग रहे हैं'. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'भाई आप फेक वाले हो'. वहीं एक अन्य यूजर ने तो राहुल रॉय को इस लड़के का कॉपी बता दिया है. 

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Storm में फंसा Indigo Plane, Pakistan के एयरस्पेस से बचकर Srinagar में कैसे उतरा? | NDTV Xplainer