फिल्म के लिए सुबह 6 बजे खुलते थे थिएटर...इम्प्रेस होकर गैंगस्टर ने बदला नाम, आज बॉलीवुड का आइकॉनिक हीरो है ये बच्चा, पहचाना?

अगर आप वाकई खुद को बॉलीवुड के उस्ताद कहने का दावा करते हैं तो यकीनन फोटो में दिख रहे इस बच्चे को पहचान जाएंगे. बड़ा होकर ये बच्चा बॉलीवुड का आइकॉनिक हीरो बना. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आज बॉलीवुड का आइकॉनिक हीरो है ये बच्चा
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रहे इस मासूम और प्यारे से बच्चे को अगर आप पहचानते हैं तो जरा बताइए कि ये कौन है. सिर पर टोपी लगाकर कुछ खाने में मस्त ये बच्चा बड़ा होकर अपने पिता की तरह बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहला चुका है. इस बच्चे की रगों में फिल्मी दुनिया का जुनून दौड़ रहा है और इसने बड़े होकर अपने पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफलता हासिल की है. अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं. ये बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र के लाडले बेटे सनी देओल के बचपन की तस्वीर है.

लंबे चौड़े और ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल अपने बचपन की इस तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने वाले सनी देओल ने पिता धमेंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए पिता जैसी ही धुआंधार शौहरत पाई है. गदर एक प्रेम कथा हो या बॉर्डर जैसी फिल्म. बेताब फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सनी देओल ने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी हैं, जिसमें दामिनी, घायल, घातक, इंडियन, डर और जिद्दी जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.

एक एंग्री एक्शन हीरो के तौर पर सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके सनी देओल ने अपने भाई और पिता के साथ 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्म भी बनाई जिसके गाने काफी पसंद किए जाते हैं. आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्में पंजाब में हमेशा हिट होती हैं. वहीं ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म से उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई. पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि उनकी ये फिल्म पंजाब के सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे ही लग जाती थी. इतना ही नहीं, कहते हैं कि 1999 में आई फिल्म अर्जुन पंडित के कैरक्टर से एक गैंगस्टर  विकास दुबे इतना प्रभावित हुआ था कि उसने अपना नाम बदलकर विकास पंडित रख लिया था.

Advertisement
Advertisement

सनी देओल के हालिया करियर की बात करें तो सनी  फिलहाल अपनी सुपरहिट फिल्म गदर-एक प्रेम कथा के दूसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनकी धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ अपने 2 भी आने वाली है. सनी विवेक चौहान के निर्देशन में एक और फिल्म कर रहे हैं जिसके डायरेक्टर विवेक चौहान है, फिल्म का नाम है बाप और ये इसी साल के आखिर में रिलीज हो सकती है.

Advertisement

ये भी देखें: राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC