राज कपूर की ‘अंडररेटेड एक्ट्रेस’ से रहा गहरा नाता, बिना ऑडिशन के आया फिल्मों में...सोफे पर आराम फरमा रहे इस बच्चे को पहचाना?

फिल्मों में आने का इस एक्टर का सफर जितना दिलचस्प है, उतना ही इंटरेस्टिंग फिल्मी दुनिया से पुराना नाता है. क्या आप बता सकते हैं सोफे पर आराम फरमा रहा ये बच्चा आज की डेट में कौन सा स्टार है?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोफा पर लेटे इस नन्हें बच्चे को आपने पहचाना?
नई दिल्ली:

ये बच्चा आज की तारीख में बॉलीवुड में एनर्जी का पावर हाउस है. कॉमेडी, एक्शन से लेकर इमोशनल और हिस्टोरिक फिल्मों तक में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुका है. फिल्मों में आने का इस एक्टर का सफर जितना दिलचस्प है उतना ही इंटरेस्टिंग फिल्मी दुनिया से पुराना नाता है. अफेयर्स की लिस्ट भी खासी लंबी है. इसके बावजूद अब अपने प्यार के लिए लॉयल हैं. एक बेहतरीन हसबैंड और एक शानदार एक्टर हैं और फैमिली मैन भी हैं, जो अपनी मां को तो सम्मान देता ही है. बहन को भी लिटिल मॉम कहता है. क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्टर जिसकी फिल्मी दुनिया से यारी है बहुत पुरानी.

इस एक्ट्रेस से है गहरा नाता

ये एक्टर हैं रणवीर सिंह जो दीपिका पादुकोण के हस्बैंड भी हैं. वैसे तो रणवीर सिंह के अफेयर के किस्से भी बहुत आम रहे. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि एक बहुत पुरानी एक्ट्रेस से रणवीर सिंह का गहरा नाता है. वो गुजरे जमाने की एक्ट्रेस चांद बर्क के पोते हैं. चांद बर्क ने राज कपूर की फिल्म बूट पॉलिश से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. 50 से 60 के दशक के बीच उन्होंने कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल किए. बेहतरीन अदाकारा होने के बावजूद उनकी एक्टिंग को सही पहचान नहीं मिल सकी. इस वजह से वो एक अंडर रेटेड एक्ट्रेस ही रहीं. फिल्मी दुनिया में हिट होने के उनके सपने को पूरा किया पोते रणवीर सिंह ने.

ऐड लिखते-लिखते बने हीरो

रणवीर सिंह ने जितनी भी फिल्में की हैं, उस हर फिल्म से अपनी एक्टिंग का एक नया रूप दिखाया है. फिल्मों में आने से पहले रणवीर सिंह ऐड लिखने का काम किया करते थे. एक्टिंग करने के जुनून के चलते उन्होंने कई बार ऑडिशन दिए लेकिन कई बार रिजेक्ट हुए और थक हारकर ऐड एजेंसी में काम करने लगे. फिल्म बैंड बाजा बारात का ऑफर उन्हें अचानक मिला और बिना ऑडिशन के ही उन्हें फिल्म में चांस मिल गया. उसके बाद कभी रणवीर सिंह ने पलट कर नहीं देखा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9