ऋतिक के पीछे डांस करने वाला ये लड़का हुआ शाहरुख-सलमान से फेमस, बनाया ऐसा नाम हो गया अमर...सुपरस्टार को पहचाना?

धूम 2 के गाने में ऋतिक रोशन के पीछे नाचने वाला यह एक्टर बॉलीवुड में बन गया था बड़ा नाम. जब यह लड़का स्टार बना तो इसका स्टारडम ऋतिक से भी ऊपर चला गया. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक के पीछे डांस करने वाला ये एक्टर बना सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड को वो सितारा आज हमारे बीच नहीं है, जिसने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया था. इस एक्टर के पास हैंडसम पर्सनालिटी के साथ-साथ एक्टिंग और डांस के टैलेंट की भी कमी नहीं थी. इस उभरते सितारे ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में अपने अभिनय को तराशा था. फिर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था. इस एक्टर ने साल 2006 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म धूम 2 के टाइटल सॉन्ग में ऋतिक रोशन के ठीक पीछे डांस किया था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि ऋतिक के पीछे डांस करने वाला यह एक्टर बॉलीवुड में स्टार बन जाएगा. आज यह स्टार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी वो तस्वीर फिर वायरल हो रही है, जिसमें यह ऋतिक के पीछे डांस कर रहा है. आइए जानते हैं कौन था ये स्टार.

ये स्टार कोई और नहीं दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हैं. सुशांत 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला डाला था. आज भी इस केस में न्याय के लिए उनका परिवार लड़ रहा है. सुशांत ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर बहुत जल्दी नाम कमा लिया था. सुशांत ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर भी किया था. इतना ही नहीं खुद को एक अच्छा डांसर बनाने के लिए उन्होंने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया था. जानकर हैरानी होगी कि ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर एक्शन फिल्म 'धूम 2' में सुशांत सिंह राजपूत भी थे.

जी हां, सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म 'धूम 2' के टाइटल सॉन्ग में ऋतिक रोशन के पीछे डांस करते देखा गया था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बार-बार वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में सुशांत को ऋतिक रोशन के ठीक पीछे डांस करते हुए देखा जा रहा है. गाने को सुशांत के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कईयों ने तो कमेंट में लिखा है कि वे सिर्फ सुशांत के लिए इस गाने को दोबारा देखने आए हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ansal Group दिवालिया घोषित, 5,000 निवेशकों की रकम फंसी | NDTV India