1991 में इस बॉलीवुड सुपरस्टार ने किया था डेब्यू, बदल दी थी हिंदी सिनेमा के एक्शन की दुनिया, 57 की उम्र में भी जलवा

1991 में बॉलीवुड में एक एक्टर की एंट्री हुई थी. जिसके आने के बाद हिंदी सिनेमा की एक्शन की दुनिया एकदम बदल ही गई. आज 57 की उम्र में भी इस एक्टर का जलवा कायम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1991 में इस एक्टर का डेब्यू और बदल गई एक्शन की दुनिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की डेब्यू फिल्म सौगंध को रिलीज हुए आज 34 साल हो चुके हैं. 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल अक्षय को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी सौगंध ने भारत में 3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. सौगंध एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ राखी और शांतिप्रिया मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी दो परिवारों के बीच दुश्मनी और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय ने इसमें शिव नाथ की भूमिका निभाई थी, जिसके दमदार अभिनय और एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

उस दौर में जब नए चेहरों को दर्शकों का प्यार मिलना आसान नहीं था, अक्षय ने अपनी मेहनत और लगन से ‘सौगंध' के जरिए अपनी पहचान बनाई. फिल्म के निर्देशक राज सिप्पी थे. इस फिल्म के जरिये अक्षय कुमार बॉलीवुड में फाइटिंग का एकदम नया स्टाइल लेकर आए और उनके युवा फैन्स को ये स्टाइल काफी पसंद भी आया. इसी फिल्म से स्टंड और फाइट सीन को लेकर अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.

Advertisement

अक्षय कुमार का पूरा नाम हरि ओम भाटिया है. अक्षय कुमार ने तीन दशक से ज्यादा के करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें खिलाड़ी, मोहरा, हाउसफुल, सिंह इज किंग, वेलकम, हेरा फेरी, गर्म मसाला और भूल भुलैया के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 का टीजर आ जा ही रिलीज किया गया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme: बिजनौर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कैसे हुआ? PM Modi करेंगे शुभारंभ
Topics mentioned in this article