बॉलीवुड की हर साल कई फिल्मों हैं, जिनमें नए आइडिया और नया कंटेंट देखने को मिलता है. इनमें कुछ महंगी तो वहीं कम बजट की फिल्में होती है, जो अच्छी कमाई तो कभी फ्लॉप साबित हो जाती है. लेकिन आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसके नाम पर एक दो या चार नहीं बल्कि 6 फिल्में बनी हैं और खास बात यह है कि सभी हिट साबित हुई हैं. अगर आप नहीं पहचान पाए तो हम बताते हैं कि यह मूवी कौन सी है. यह राज है, जिसे 57 साल में 6 बार बनाया जा चुका है.
1967 में सबसे पहले आई थी राज, जिसमें राजेश खन्ना और बबिता लीड रोल में थे. वहीं फिल्म को रवींद्र दवे ने डायरेक्ट किया था. जबकि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद 1981 में आई राज में राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित अहम किरदार में दिखे. इसे हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया, जो सक्सेसफुल साहित हुई.
साल 2002 में हॉरर फिल्म राज आई, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया और बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने लीड रोल निभाया, जो कि सफल साबित हुई. इसके बाद 2009 में राज आई, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और नाम दिया राज: द मिस्ट्री कंटिन्युअस. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत, अध्ययन सुमन स्टारर फिल्म ने 15 करोड़ के बजट में 38 करोड़ कमाई करके सफल फिल्मों में अपना नाम लिखा.
पांचवी राज 2012 में आई, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया और बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता लीड रोल में दिखा, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी साबित हुई. वहीं छठी राज 2016 में आई, जिसे राज रिबूट नाम दिया गया. इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा अहम रोल में दिखे, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.