क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होगा इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का कैमियो, 25 साल पहले किया था स्मृति ईरानी की बेटी का रोल

हाल ही में शो मेकर्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का नया प्रोमो रिलीज किया. इसमें हमारी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अवतार में नजर आईं. शो के मशहूर थीम सॉन्ग के बैकग्राउंड स्कोर ने पुरानी यादें ताजा कर दीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का है कैमियो ?
नई दिल्ली:

'क्योंकि सास भी कभी थी' के नए सीजन को लेकर काफी चर्चा है. लंबे समय के बाद स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह इस शो में तुलसी विरानी की भूमिका निभाएंगी. अमर उपाध्याय भी शो में वापसी कर रहे हैं. 'क्योंकि सास भी कभी थी' के नए सीजन में कई पुराने कलाकार भी अपने किरदार दोहराते नजर आएंगे. हितेश तेजवानी, गौरी प्रधान और कई दूसरे कलाकार एक बार फिर इस हिट शो के नए सीजन में स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. खैर कलाकारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. एक बॉलीवुड एक्ट्रेस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का हिस्सा बनने जा रही है.

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है?

खैर वह कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय ने कृष्णा वीरानी का किरदार निभाया था. वह शो में स्मृति ईरानी उर्फ ​​तुलसी वीरानी की बेटी थीं. एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी थी' से अपने करियर की शुरुआत की और यहीं से उन्हें बड़ी सफलता मिली. कृष्णा वीरानी के उनके किरदार को सभी ने पसंद किया. उन्होंने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि अब वह बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा हैं. वह ब्रह्मास्त्र, द भूतनी जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

अब, खबरें आ रही हैं कि वह एक खास कैमियो के लिए शो में वापसी करेंगी. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय आने वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक खास कैमियो करेंगी. वह शो में कृष्णा वीरानी के रोल में वापसी करेंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई कनफर्मेशन नहीं आई हैं.

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के प्रोमो ने फैन्स की पुरानी यादें ताजा कीं

हाल ही में शो मेकर्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का नया प्रोमो रिलीज किया. इसमें हमारी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अवतार में नजर आईं. शो के मशहूर थीम सॉन्ग के बैकग्राउंड स्कोर ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. यह शो 29 जुलाई से शुरू होने वाला है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Supreme Court में हुई सुनवाई का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar