'क्योंकि सास भी कभी थी' के नए सीजन को लेकर काफी चर्चा है. लंबे समय के बाद स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह इस शो में तुलसी विरानी की भूमिका निभाएंगी. अमर उपाध्याय भी शो में वापसी कर रहे हैं. 'क्योंकि सास भी कभी थी' के नए सीजन में कई पुराने कलाकार भी अपने किरदार दोहराते नजर आएंगे. हितेश तेजवानी, गौरी प्रधान और कई दूसरे कलाकार एक बार फिर इस हिट शो के नए सीजन में स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. खैर कलाकारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. एक बॉलीवुड एक्ट्रेस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का हिस्सा बनने जा रही है.
यह बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है?
खैर वह कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय ने कृष्णा वीरानी का किरदार निभाया था. वह शो में स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी वीरानी की बेटी थीं. एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी थी' से अपने करियर की शुरुआत की और यहीं से उन्हें बड़ी सफलता मिली. कृष्णा वीरानी के उनके किरदार को सभी ने पसंद किया. उन्होंने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि अब वह बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा हैं. वह ब्रह्मास्त्र, द भूतनी जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
अब, खबरें आ रही हैं कि वह एक खास कैमियो के लिए शो में वापसी करेंगी. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय आने वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक खास कैमियो करेंगी. वह शो में कृष्णा वीरानी के रोल में वापसी करेंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई कनफर्मेशन नहीं आई हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के प्रोमो ने फैन्स की पुरानी यादें ताजा कीं
हाल ही में शो मेकर्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट का नया प्रोमो रिलीज किया. इसमें हमारी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अवतार में नजर आईं. शो के मशहूर थीम सॉन्ग के बैकग्राउंड स्कोर ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. यह शो 29 जुलाई से शुरू होने वाला है.