चाचा नेहरू के रोल में नजर आ रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार, आपने पहचाना ?

आज बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस की ऐसी तस्वीर हम आपको दिखाते हैं जिसमें वह बचपन में चाचा नेहरू का रोल प्ले करती नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्ची को पहचान पाए आप ?
नई दिल्ली:

हर साल 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार था. इसलिए इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई सारे एक्टर एक्ट्रेस रहे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर चाचा नेहरू का रोल प्ले किया है. उनमें से एक एक्ट्रेस यह भी रही हैं जिन्होंने बचपन में ही चाचा नेहरू का किरदार निभाया था और बड़े होकर मिस्टर इंडिया के साथ तक काम किया था. चलिए इस तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि चाचा नेहरू की ड्रेस में नजर आ रही ये बच्ची कौन है?

चाचा नेहरू बनी ये बच्ची कौन
इंस्टाग्राम पर oldisgoldfilms नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक चाइल्डहुड पिक्चर शेयर की गई है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में यह बच्ची चाचा नेहरू की तरह सफेद जैकेट और सफेद रंग की टोपी पहने नजर आ रही हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए हैं. अगर जरा भी कंफ्यूजन हो रहा है तो हम आपको बता दें कि यह 90s के दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रही हैं और चांदनी सी खूबसूरत थीं. अब शायद आप अंदाजा लगा पाए कि ये कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी हैं. दरअसल श्री देवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1971 में तेलुगु फिल्म ना थम्मुदु में चाचा नेहरू के बचपन का किरदार निभाया था.
 

हिंदी नहीं साउथ फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत
13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही साउथ इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया था. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1965 में फिल्म जूली में काम किया. इसके अलावा वो तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1989 में बॉलीवुड फिल्म सोलवां सावन से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें हिम्मतवाला फिल्म से बहुत पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा और नागिन, आग, शोला, चंद्रमुखी, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई, इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई. उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation