शाही परिवार से है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, छोटी उम्र में हुई शादी फिर तलाक, हाल में साउथ के एक्टर से की दूसरी शादी

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है वह एक राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इन्होंने फिल्मी दुनिया में सपने के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा और आज एक जानीमानी सेलेब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी उस समय काफी पॉपुलर हुईं जब उन्होंने 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में मेहरुनिस्सा का किरदार निभाया. वैसे एक्ट्रेस फिल्मों में अपने शानदार काम से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती आई हैं. एक्ट्रेस एक रियल लाइफ में एक राजकुमारी हैं और हैदरी शाही परिवार का हिस्सा हैं. उनका जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था और उनके दादा 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री थे. वैसे उनके चाचा असम के राज्यपाल भी रह चुके हैं और उनके परदादा जे रामेश्वर राव हैदराबाद के निजाम के दरबारी थे. 

अदिति राव हैदरी का सपना एक्टिंग में करियर बनाना था और उन्होंने 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से डेब्यू किया. ये साली जिंदगी से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी और अटेंशन मिला. उन्होंने 24 साल की उम्र में अपने हिंदू बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली. उन्हें महज 17 साल की उम्र में सत्यदीप से प्यार हो गया था. दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए. बाद में अदिति ने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया और अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर अभिनीत दिल्ली 6 में लीड रोल निभाया. उन्होंने 34 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है. उन्हें आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था और फैन्स ने उनकी एक्टिंग को पसंद किया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदिति की मुलाकात एक्टर सिद्धार्थ से 2021 में उनकी फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. मार्च 2024 में इस कपल ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की और अब वे शादीशुदा हैं. दोनों ने अपनी प्यारी लव स्टोरी से पूरे सबको खुश कर दिया है. उनकी शादी की तस्वीरें मनोरंजन की खबरों में छाई हुई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS