ये बॉलीवुड एक्टर हीरोइनों को परदे परे छूने से करता था परहेज, एक फिल्म के लिए बेच डाला था बंगला...पहचाना क्या?

ये हीरो को हीरोइनों के साथ रोमांटिक सीन शूट करते हुए एक दूरी बनाए रखता था और ऐसा वह अपने इमेज की वजह से करता था. एक फिल्म बनाने के लिए तो इसने अपना बंगला तक बेच डाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये एक्टर ऑनस्क्रीन हीरोइनों से बनाए रखता था दूरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Manoj Kumar का नाम उन कलाकारों में लिया जाता है जिन्होंने सिनेमा में अपने अभिनय और छवि से एक अलग पहचान बनाई. 1960-70 के दशक में अपने करियर के शिखर पर पहुंचने वाले मनोज कुमार न सिर्फ एक प्रभावशाली अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में भारत के किरदार के रूप में एक ऐसा आदर्श स्थापित किया जिसे आज भी याद किया जाता है. मनोज कुमार का पर्दे पर व्यक्तित्व बहुत खास था. उन्होंने अपने पात्रों में भारतीयता, देशप्रेम और सादगी को अहम जगह दी. उनके पात्र हमेशा ईमानदार, संघर्षशील और देश के लिए समर्पित होते थे. यही कारण था कि उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण फैसलों में अपनी भारत की छवि को सर्वोपरि रखा.

इसीलिए Manoj Kumar ने किसी भी फिल्म में अपने किरदार में हीरोइनों के साथ एक दूरी बनाए रखते थे. आईएमडीबी के मुताबिक, इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब वह जीनत अमान के साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग कर रहे थे. इसमें दोनों के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था, लेकिन मनोज कुमार ने इस दृश्य को करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी भारत की छवि के मुताबिक यह सीन करना ठीक नहीं होगा. वह चाहते थे कि उनका अभिनय समाज और देश की उन आदर्शों का प्रतीक बने, जो उन्होंने पर्दे पर दिखाए थे.

Manoj Kumar की ब्लॉकबस्टर फिल्म Kranti 1981 में रिलीज हुई थी. क्रांति हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से है और इसने कमाई के कई रिकॉर्ड कायम किए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रांति को फाइनेंस करने के लिए मनोज कुमार ने जुहू का अपना प्लॉट बेच डाला था. यही नहीं, मनोज कुमार ने दिल्ली का अपना बंगला तक बेच दिया था. मनोज कुमार ने क्रांति को जैसे-तैसे पूरा किया और लगभग तीन करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor की बढ़ती मुश्किलें, Patna Civil Court में हंगामे के आरोप में FIR दर्ज
Topics mentioned in this article