पहले साउथ की रीमेक से कमाए पैसे, अब साउथ का हीरो बनने के सपने देख रहा है ये एक्टर लेकिन सता रहा है एक डर!

शाहिद कपूर ने IIFA 2024 के दौरान बातचीत में साउथ में काम करने के अपने प्लान के बारे में बात की.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड फिल्‍म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाले एक्टर शाहिद कपूर ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वो साउथ की फिल्मों में काम करें. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) में शामिल हुए शाहिद कपूर ने मीडिया से साउथ इंडियन सिनेमा में काम करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं साउथ इंडियन सिनेमा में काम करने के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे डर है कि अगर साउथ इंडियन दर्शक मेरी डायलॉग डिलीवरी से खुश नहीं हुए तो क्या होगा? मैं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता, हिंदी पर तो मेरी अच्छी पकड़ है."

जब उनसे पूछा गया कि साउथ की कौन सी भाषा की फि‍ल्म उन्हें खासतौर पर पसंद है, तेलुगु, तमिल, मलयालम या कन्नड़ तो एक्टर ने इसके जवाब में कहा, "मेरे लिए यह सब बराबर है क्योंकि मैं इनमें से कुछ भी नहीं जानता. इसलिए अगर कोई भी साउथ का फिल्ममेकर मुझ पर भरोसा कर सकता है, मुझे ठीक से समझा सकता है और मेरे सारे सवालों का जवाब दे सकता है तो मैं उनके लिए काम करने को तैयार हूं."

शाहिद जल्द ही फिल्‍म 'देवा' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े हैं. रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी इस फि‍ल्म में शाहिद एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, "यह एक एक्शन फि‍ल्म है इसलिए इसमें बहुत सारा एक्शन है. इसमें आपको जबरदस्‍त रोमांच देखने को मिलेगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि यह किसने किया. मैं इसमें एक एग्रेसिव किरदार निभा रहा हूं. यह एक बहुत बढ़िया फि‍ल्म है अगर हम सही टीजर और ट्रेलर बनाएं तो यह आपको रोमांचित कर देगा. यह अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी और मैं दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNGA की सालाना बैठक में विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan को जमकर फटकार लगाई | Des Ki Baat