Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी को इस हाल में देख टूटा बॉलीवुड एक्टर का दिल, बोले- इन्फ्लुएंसर्स ने बर्बाद कर दी लाइफ

Bigg Boss OTT 3: हाल ही में शिवानी कुमारी ने एक्टर से पूछा कि उनका काम अच्छा नहीं चल रहा क्या? जिस पर रणवीर ने कहा कि अगर काम अच्छा चल रहा होता तो वे बिग बॉस में नहीं आते. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
Bigg Boss OTT 3: इस एक्टर को आया रणवीर शौरी पर तरस
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 Latest News: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में धमाल शुरू हो गया है. कई जाने-माने एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स अपने-अपने तरीके से शो को इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वैसे तो इस बार कई लोग लाइमलाइट बटोर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी को ऑडियंस खासा पसंद कर रही है. हाल ही में शिवानी कुमारी ने एक्टर से पूछा कि उनका काम अच्छा नहीं चल रहा क्या? जिस पर रणवीर ने कहा कि अगर काम अच्छा चल रहा होता तो वे बिग बॉस में नहीं आते. 

एक्टर के इस स्टेटमेंट से बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान का दिल टूट गया है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. कमाल आर खान अपने ट्वीट में लिखते हैं, "यह देखकर बहुत दुख हुआ कि रणवीर शौरी इस बात को मान रहे हैं कि उनके पास कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा- अगर काम होता तो यहां बिग बॉस में क्यों आता. इन्फ्लुएंसर्स अच्छे एक्टर्स की लाइफ बर्बाद कर रहे हैं". कमाल आर खान के इस पोस्ट पर कई लोगों ने भी अपनी राय दी है.

Advertisement

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- 

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'यहां आपकी बात से मैं भी सहमत हूं. अच्छे एक्टर्स को इन इन्फ्लुएंसर्स की वजह से काम नहीं मिल रहा'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स भी अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. एक ने लिखा, 'कमाल भाई आपका ये कहना गलत है'. तो वहीं एक और ने लिखा, 'आपकी ये बात दिल पर लग गई'. 


 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Monsoon की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया करोड़ों का पुल | Jharkhand Bridge Collapse