16 साल पहले आई इस हिट फिल्म में थीं दो हीरोइन, दोनों ही नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद

31 जुलाई 2009 को रिलीज हुई ‘लव आजकल’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसने दीपिका पादुकोण को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. सैफ अली खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2009 में आई इस फिल्म के सभी गाने रहे थे हिट
Social Media
नई दिल्ली:

31 जुलाई 2009, इस तारीख पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने फिल्म इंड्स्ट्री को एक बेहतरीन हीरोइन दी. कुछ शानदार और यादगार गाने दिए और एक दिल को छू जाने वाली लव स्टोरी दी. इसे बार बार देखने का दिल चाहता है. दिलचस्प बात ये थी कि आज बॉलीवुड पर राज करने वाली हीरोइन, इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आई और अपना जादू चलाया. तब हीरो की पत्नी भी उस हीरोइन की तारीफ करने पर मजबूर हो गई. क्या आप जानते हैं ये कौन सी फिल्म थी.

कौनसी थी वो फिल्म ?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है लव आजकल. इसी नाम से एक फिल्म साल 2020 में भी रिलीज हुई थी. जो ज्यादा हिट नहीं रही. लेकिन  साल 2009 में आई लव आज कल तो जैसे आशिकों के दिल में ही बस गई थी. दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की इस फिल्म ने अपने गानों और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में Giselli Monteiro भी नजर आईं थीं. दोनों ही हीरोइन्स मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. आईएमडीबी के मुताबिक दीपिका वाले रोल को पहले करीना कपूर करने वाली थीं और Giselli Monteiro का रोल सुष्मिता सेन के नाम के आसपास घूम रहा था. लेकिन फाइनल कास्ट में सैफ अली खान के साथ यही दो हीरोइन्स नजर आईं.

फिल्म की कलेक्शन
फिल्म रिलीज होने के बाद करीना कपूर भी दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जोड़ी को देखकर इंप्रेस हुई थीं. आईएमडीबी के मुताबिक करीना कपूर ने ये कहा भी कि दीपिका पादुकोण इस रोल में उनसे ज्यादा बेहतर लगीं. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म 35 करोड़ रुपय में बनी थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों का भरपूर प्यार मिला. जिसकी वजह से फिल्म 129 करोड़ रुपय वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने में कामयाब रही. फिल्म साल 2009 की सेकेंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी भी बन गई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi का Ultimatum, Owaisi का पैगाम! किसे चुनेगी जनता? | Shubhankar Mishra