101 दिनों तक सिनेमाघरों से नहीं उतरी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, कमाई के तोड़े रिकॉर्ड, हाउसफुल 5 के शोर में रि रिलीज पर वसूले इतने

chotta Mumbai box office: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 18 साल पुरानी फिल्म छोटा मुंबई को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और यह फिल्म हाउसफुल 5 को कड़ी टक्कर दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
chotta Mumbai box office: 101 दिनों तक सिनेमा हॉल से नहीं उतरी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
नई दिल्ली:

मोहनलाल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार है, इस साल पहले थुडारम और एल2: एम्पुरान के साथ उन्होंने धमाका मचाया. अब 18 साल पुरानी उनकी फिल्म छोटा मुंबई को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को 6 जून 2025 को 4K फॉर्मेट में रिलीज किया, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए. बता दें कि छोटा मुंबई फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी, जो 101 दिनों तक बड़े पर्दे पर लगी थी. इस फिल्म में मोहनलाल ने वास्को डा गामा का किरदार निभाया था, जो एक बेरोजगार और बिंदास युवक होता हैं.

छोटा मुंबई की री रिलीज की कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, छोटा मुंबई फिल्म ने दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई और सिर्फ भारत में 96 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. यह फिल्म हाल ही में आसिफ अली की रिलीज हुई फिल्म अभ्यंतरा कुट्टावली और हाउसफुल-5 को भी कड़ी टक्कर दे रही है. इस फिल्म की बात की जाए तो छोटा मुंबई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 37 लाख और दूसरे दिन का कलेक्शन 59 लाख रुपए है. छोटा मुंबई की अब री-रिलीज 4K और Dolby Atmos में होने की वजह से यह फैंस को और पसंद आ रही है.  


ऐसी है छोटा मुंबई की कहानी

छोटा मुंबई साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो कोचीन के एक हिस्से, जिसे छोटा मुंबई कहा जाता है वहां की कहानी है. इस फिल्म में मोहनलाल उर्फ वास्को डा गामा उनके दोस्तों के साथ रहते हैं और मस्ती भरी जिंदगी जीते हैं. उनके कारनामे पुलिस और स्थानीय गुंडों को उलझा देते हैं. यह फिल्म दोस्ती, मोहल्ले के प्रति प्यार और इमोशन से भरी हुई है. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनवर राशिद ने किया है और इसमें इंद्रजीत सुकुमारन, जगदीश श्रीकुमार, कालाभवन मणि, सिद्दीकी, मणिकुट्टन और बिजुकुट्टन जैसे कलाकार भी हैं, इस फिल्म को आप सन एनएक्सटी पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump
Topics mentioned in this article