सुपरस्टार देवानंद ने बॉलीवुड पर बरसों राज किया है. अपने परिवार से इकलौते देवानंद ही ऐसे नहीं थे जो फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे. बल्कि उनके दो भाई चेतन आनंद और विजय आनंद भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे. देवानंद जितने शानदार एक्टर थे, उनके दोनों ही भाई उतने बेहतरीन डायरेक्टर थे. लेकिन इन तीनों के बाद फिल्म इंड्स्ट्री में उनके परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया. तीनों में से किसी के बेटे या बेटी ने इस ओर रुख नहीं किया. इसका ये मतलब नहीं है कि देवानंद का कोई रिश्तेदार अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है. उनके सगे भांजे बॉलीवुड में जम कर काम कर रहे हैं. उनके टैलेंट की धमक न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेशों में भी सुनाई दे रही है.
देवानंद के भांजे
देवानंद के ये भांजे है मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर शेखर कपूर. जिनकी बहुत सी फिल्मों को आप देख चुके हैं और यकीनन उसकी तारीफ भी कर ही चुके होंगे. शेखर कपूर देवानंद की सगी बहन के बेटे हैं. देवानंद, चेतन आनंद और विजय आनंद तीन भाई हैं. और, उनकी इकौलती बहन हैं शील कांता कपूर. शेखर कपूर उन्हीं के बेटे हैं. उनके पिता का नाम है कुलभूषण कपूर. जो पेशे से एक डॉक्टर थे. खुद शेखर कपूर बॉलीवुड में आने से पहले चार्टेड अकाउंटेंट थे. इंस्टाग्राम हैंडल एन अमेचर एक्सप्लोरर के अनुसार वो इंग्लैंड की एक ऑयल कंपनी में काम भी करते थे.
ऑस्कर के लिए हुए नॉमिनेट
शेखर कपूर नौकरी कर जरूर रहे थे लेकिन उनका सारा ध्यान फिल्मी दुनिया में लगा हुआ था. उन्होंने छोटे मोटे रोल करके फिल्मी दुनिया में कदम रखा. फिर 1983 में मासूम नाम की मूवी डायरेक्ट की. जो आज भी कल्ट क्लासिक मूवी मानी जाती है. 1987 में उन्होंने साइँस फिक्शन मूवी मिस्टर इंडिया बनाई. ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे कमाई वाली फिल्म बनी थी. इसके अलावा फिल्म बैंडिट क्वीन, एलिजाबेथ जैसी बेहतर फिल्में भी उनके नाम पर दर्ज है. एलिजाबेथ मूवी के लिए वो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं.