इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही ये खूबसूरत अदाकारा रह चुकी हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार, बूझो तो जानें

ऋषि कपूर के साथ इस फोटो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे सितारे के साथ कर चुकी हैं काम. आपने पहचाना क्या.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों और फिल्मी सितारों की कई ऐसी रेयर तस्वीरें अक्सर आंखों के सामने आ जाती हैं जिन्हें देखकर पहचानने में फैंस के पसीने छूट जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें छिपी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस को रिकग्नाइज करने के लिए दिमाग पर काफी जोर लगाना पड़ेगा. आज हम आपको दिखाते हैं ऋषि कपूर की उस खूबसूरत एक्ट्रेस की तस्वीर जिनका बॉलीवुड में एक दौर था और हर एक्टर और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए. फटे हुए पर्दे में से झांकते हुए ऋषि कपूर को तो आप ने पहचान लिया होगा, लेकिन उनके बाजू में बैठी ये एक्ट्रेस कौन हैं जरा सोच कर बताइए? अगर आप अभी भी अनुमान नहीं लगा पाए हैं तो हम बता दें कि यह फोटो 1980 में आई फिल्म दो प्रेमी के दौरान की है जिसमें ऋषि कपूर के साथ इस तस्वीर में मौसमी चटर्जी दिख रही हैं. बड़ी-बड़ी आंखें, खूबसूरत अदाओं वाली इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड में भी एक दौर था.

मौसमी चटर्जी का रियल नाम इंदिरा चट्टोपाध्याय है, जिनका जन्म 26 अप्रैल 1948 को हुआ था. उन्होंने 1967 में बंगाली फिल्म बालिका वधू से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और उसके बाद 1972 में हिंदी फिल्म अनुराग से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने चंबल की कसम, इतनी सी बात, तुम्हारी कसम, हम कौन हैं, घर परिवार, बंदिनी, अनाड़ी, हत्यारा ,आग ही आग, हमशक्ल, जल्लाद, मेरा कर्म मेरा धर्म, स्वर्ग नरक, दिल और दीवाना और मांग भरो सजना जैसी दर्जनों पिक्चरों में काम किया. 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में भी वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं.

मौसमी चटर्जी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से 1972 में शादी की, जिससे उनकी दो बेटी पायल और मेघा हैं. आज भले ही मौसमी चटर्जी बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन कई टीवी शो में वो बतौर गेस्ट जज नजर आ चुकी हैं और आज भी उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Anant Singh के जेल जाते ही मोर्चा संभाले Lalan Singh | Mokama चुनाव में नया मोड़
Topics mentioned in this article