नगीना के 'मैं तेरी दुश्मन' गाने पर इस आंटी ने किया ऐसा डांस पांव में गिरने लगे लोग, वीडियो देख लोगों को याद आई आरती सिंह की शादी

साल 1986 में आई श्रीदेवी की नगीना फिल्म के गाने मैं तेरी दुश्मन पर आंटी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आरती सिंह की याद लोगों को आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मैं तेरी दुश्मन गाने पर वायरल हुआ आंटी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

साल 1986 में आई श्रीदेवी, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा की फिल्म नगीना आपको याद है, जो एक फैंटसी रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म को डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी से लेकर गानों को काफी पसंद किया गया था. इस मूवी में एक गाना मैं तेरी दुश्मन की चर्चा तो हर सुनने को मिली, जिसमें श्रीदेवी का नागिन अवतार देख फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रहते थे. इसी बीच एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी को इस गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. जबकि पास खड़े लोग नागिन बनकर उनके पैरों में गिरे नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी पेज पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी पहने आंटी बाल खोलकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पास खड़े शख्स उनके पैरों पर गिरकर नाग बनकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, बर्थडे बैश में नागिन डांस परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा, मैने सोचा आरती सिंह अपनी शादी में डांस कर रही है. कुछ भी चल रहा है आजकल. दूसरे ने लिखा, बहुत अच्छा, पसंद आया. तीसरे यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत डांस बड़े दिनों बाद इंस्टाग्राम पर देखा. चौथे यूजर ने लिखा, वह बड़ी अच्छी डांसर हैं. पांचवे यूजर ने इस नागिन परफॉर्मेंस को शानदार बताया है. 

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी रजनी की है, जिसकी राजीव के साथ शादीशुदा जिंदगी तब बर्बाद हो जातती है. जब एक व्यक्ति भैरो नाथ राजीव की मां को बताता है कि रजनी इच्छाधारी नागिन है. इस पर कहानी आगे बढ़ती और बदले की कहानी देखने को मिलती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article