अजय देवगन संग नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने दुकानदारों के होश कर रखे थे गुम, बिना तौले नहीं लेती थीं गैस सिलेंडर

इस फोटो में अजय देवगन के साथ नजर आ रही ये एक्ट्रेस दूरदर्शन पर जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मध्यवगर्यी गृहिणी की आवाज रही हैं. फिर गैस सिलिंडर बिना तौले नहीं लेती थीं. जानते हैं इनका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस रजनी के नाम से थी मशहूर, जानते हैं नाम
नई दिल्ली:

बात 1980 के दशक की है. एक तेज तर्रार महिला दूरदर्शन पर आती थी. जिसे देखकर दुकानदारों के कान खड़े हो जाते थे और घर पर गैस देने वाले या अन्य सर्विस प्रोवाइर आने से डरते थे. वजह, वह एक जागरूक महिला था और उपभोक्ता से जुड़े अपने अधिकारों का सही तरीके से इस्तेमाल करना जानती थीं. दूरदर्शन पर आने वाली इस मध्यमवर्गीय महिला का नाम रजनी था और इसके तेवर ऐसे कि अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाएंगे. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रिया तेंदुलकर हैं जो बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. प्रिया ने अपने छोटे से करियर में रजनी नाम से अपनी पहचान बना ली थी. उनका ये सीरियल लोगों को बहुत पसंद आया था.

प्रिया तेंदुलकर को असली पहचान बासु चटर्जी के दूरदर्शन के शो रजनी से मिली थी. रजनी से वो घर-घर में फेमस हो गईं. इस सीरियल में उन्हें इतना पसंद किया गया कि लोग उन्हें रजनी ही कहने लगे थे. रजनी में उन्होंने एक सिंपल सी हाउसवाइफ का किरदार निभाया था जो बिना किसी डर के भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाती थी. वो शो में करप्शन करने वाले दुकानदारों को सबक सिखा देती थीं. इतना ही नहीं वो शो में बिना तौले सिलेंडर तक नहीं लेती थीं.

Advertisement

प्रिया को रजनी शो के अलावा हम पांच से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. हम पांच सीरियल में जो फोटो फ्रेम से बोलती हुई औरत का किरदार था वो प्रिया ने ही निभाया था. उनके इस किरदार को भी बहुत पसंद किया गया. प्रिया के साथ रजनी सीरियल में करण राजदान नजर आए थे. रजनी सीरियल के 26 एपिसोड दूरदर्शन पर आए थे. ये सीरियल 1985 में डीडी नेशनल पर एयर हुआ था.

Advertisement

प्रिया और करण को सेट पर प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी और ये कपल अलग हो गया था. प्रिया इस दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कहकर चली गई थी. उनका 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वो ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझ रही थीं.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए
Topics mentioned in this article