कैटरीना कैफ का रेस के प्रीमियर पर ऑटोग्राफ लेने वाली इस लड़की ने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू, कॉल सेंटर में करती थीं नौकरी

तस्वीर में रेस फिल्म के प्रीमियर पर कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ ले रहीं ये एक्ट्रेस सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैटरीना कैफ के साथ दिख रही लड़की भी है बॉलीवुड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करता है. वहीं हाल ही में एक एक्ट्रेस ने उनका ऑटोग्राफ लेते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो खुद सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस जरीन खान की, जिन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. उसमें वह कैटरीना कैफ का ऑटोग्राफ लेती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर जरीन खान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

जरीन खान ने इंस्टाग्राम र वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हे भगवान! यह वीडियो देखने के बाद मेरी यादें अभी भी ताजा हैं. मुझे यह पल अच्छी तरह याद है...यह फिल्म रेस के प्रीमियर का है. हमारे एक दोस्त का शुक्रिया जिसने हमें पास दिलवाए, हम जादू का अनुभव खुद कर पाए. उस समय, मैं बस एक बड़ी-बड़ी आँखों वाली प्रशंसक थी, कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन फिल्म उद्योग का हिस्सा बनूंगी.

आगे उन्होंने लिखा, लेकिन देखिए मैं इस वीडियो में कितनी खुश हूं, एक पूरी तरह से फैनगर्ल...कान से कान तक मुस्कुरा रही हूं, उस महिला से ऑटोग्राफ ले रही हूं, जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह बेहद खूबसूरत है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रेस फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी, जिसके दो साल बाद जरीन खान ने वीर फिल्म से डेब्यू किया था.  

जरीन खान की बात करें तो वह पठान फैमिली से हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से की. 12वीं की पढ़ाई के बाद जरीन ने एक कॉल सेंटर में नौकरी करनी शुरू की. वह कॉल सेंटर की नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करती थी. इसके अलावा, वह मॉडल के तौर पर कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती थीं. वह एयरलाइंस में काम करना चाहती थीं लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हुआ.

ऐसे में उन्होंने वजन कम करने का फैसला लिया. एक दिन जब वह फिल्म 'युवराज' के सेट पर घूमने गई, तब सलमान खान ने उन्हें देखा और फिल्म 'वीर' का ऑफर दिया. उन्होंने 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद, वह 2011 में सलमान खान स्टारर 'रेडी' के पॉपुलर ट्रैक 'कैरेक्टर ढीला' में नजर आयीं. उन्होंने 'हाउसफुल 2' में भी काम किया.

Advertisement

बता दें, जरीन हिंदी, पंजाबी, तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में जुड़ीं. 'नान राजवागा पोगिरेन' के गाने 'मालगोव' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया. 2014 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' में एक्टिंग की और 2015 की 'हेट स्टोरी 3' से हिंदी सिनेमा में वापसी की. जरीन को अब से पहले हरीश व्यास द्वारा निर्देशित 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था। इस फिल्म में अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा भी अहम किरदार में हैं.

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final Trophy Controversy: Mohsin Naqvi ट्रॉफी देने को तैयार नहीं | Ind Vs Pak Final