मां की गोद में बैठी इस बच्ची को करिश्मा, श्रीदेवी, माधुरी से भी ज्यादा मिलते थे पैसे, सभी हीरो के साथ हिट थी जोड़ी...पहचाना क्या?

फोटो में दिख रही ये छोटी बच्ची बड़ी होकर अपने टाइम की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बनी. इस एक्ट्रेस के स्टारडम से करिश्मा, माधुरी और श्रीदेवी जैसी बड़ी-बड़ी हीरोइनें डरती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मां की गोद में बैठी ये बच्ची है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

अपनी फेवरेट सिलेब्रिटीज की ग्लैमरस और ब्यूटीफुल तस्वीरें तो आप अमूमन देखते ही होंगे. लेकिन हम आपको दिखाते हैं आपके पसंदीदा सितारों की ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचान पाने में आपके भी पसीने छूट जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं.'मस्त मस्त गर्ल' यानी कि बॉलीवुड की धांसू एक्ट्रेस रवीना टंडन के बचपन की ऐसी तस्वीर जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही मासूम सी लग रही हैं और अपनी मां की गोद में बैठ कर अपना जन्मदिन मना रही हैं.

रवीना टंडन भले ही पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाई रहती हैं. अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी चाइल्डहुड तस्वीर भी शेयर की थीं, जिसमें रवीना अपनी मां की गोद में बैठी बर्थडे केक कट करती हुई नजर आ रही हैं. 

साल 1991 में पत्थर के फूल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 90 के दौर में बेहद लोकप्रियता हासिल की और आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. 48 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद ही फिट और ग्लैमरस है. वो अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी नाम के बिजनेसमैन से शादी की है, जिनसे उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है. वहीं उन्होंने छाया और पूजा नाम की दो बेटियों को गोद भी लिया हुआ है. दो बच्चों के बाद भी रवीना काफी फिट और स्टाइलिश हैं. 

Featured Video Of The Day
Atiq-Mukhtar का नाम लेकर क्या बोले Azam Khan? Akhilesh Yadav से मिलने से पहले हिला देने वाला बयान!