इस एक्ट्रेस को मिली थी छह महीने की मोहलत, एक सवाल के बाद देखना पड़ा घर का रास्ता, अब हैं बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करने वाली यामी गौतम को हर कदम पर एक नया इम्तिहान देना पड़ा है और सवाल पूछने पर अचानक बुरे फैसले का सामना भी करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

अपनी खूबसूरती ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी एक्टिंग से भी फैन्स को अपना कायल बना चुकी हैं. फिल्म से लेकर वेब सीरीज तक और रोमांटिक रोल से लेकर थ्रिलर तक यामी गौतम हर मिजाज के किरदार में खुद को साबित कर चुकी हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर यामी गौतम के लिए इतना आसान नहीं था. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करने वाली यामी गौतम को हर कदम पर एक नया इम्तिहान देना पड़ा है और सवाल पूछने पर अचानक बुरे फैसले का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन यामी गौतम ने बिना हार माने आगे बढ़ने का फैसला लिया और मंजिल तक पहुंच गईं.

बचपन में लगता था डर

अपने बचपन को याद करते हुए यामी गौतम एक किस्सा सुना चुकी हैं कि उन्हें स्कूल डेज में सबके सामने कविता सुनाने से भी डर लगता था. उस दौर की यामी गौतम को देखकर ये कोई मान ही नहीं सकता था कि वो कभी कैमरा फेस करेंगी और हीरोइन बन जाएंगी. लेकिन यामी गौतम को छुप छुप कर एक्टिंग करना बहुत पसंद था. इसलिए जब मौका मिलता वो अपने इस शौक को अकेले में ही पूरा कर लेतीं. शायद उनके परिवार को भी यामी गौतम के इस हुनर का अंदाजा नहीं था. इसलिए उन्हें खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह महीने की मोहलत ही मिली थी.

Advertisement

एक सवाल ने बिगाड़ा काम

यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा भी किया कि उन्हें शुरुआती दिनों में एक शो से बीच में ही निकाल दिया गया. उनकी गलती इतनी थी कि उन्होंने एक सवाल पूछ लिया था जो मेकर्स को बहुत नागवार गुजरा. अगले दिन जब वो सेट पर पहुंची तब उन्हें दो टूक कह दिया गया कि वो घर चली जाएं. इसके बाद भी यामी गौतम स्ट्रगल करती रहीं और विक्की डोनर जैसी मूवी उनके हाथ लगी. इस फिल्म के लिए यामी गौतम को दो बार ऑडिशन देना पड़ा. उसके बाद जाकर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला.

Advertisement

Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India
Topics mentioned in this article