45 दिन की शूटिंग के बाद भी मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' से निकालना चाहते थे मेकर्स, शिद्दत से इस हीरोइन को करना चाहते थे कास्ट

राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' से एक्ट्रेस मंदाकिनी मशहूर हो गईं. कम ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के लिए मंदाकिनी नहीं, बल्कि कोई दूसरी एक्ट्रेस राज कपूर की पहली पसंद थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदाकिनी नहीं ये एक्ट्रेस थीं राम तेरी गंगा मैली के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' से एक्ट्रेस मंदाकिनी मशहूर हो गईं. इस फिल्म में एक्ट्रेस को खूब पसंद किया गया और आज भी उन्हें इस फिल्म के लिए याद किया जाता है. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के लिए मंदाकिनी (Mandakini) नहीं, बल्कि एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे राज कपूर की पसंद थी. उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बाद में यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई. राज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में राजीव कपूर थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.

किसिंग सीन से डर गई थीं पद्मिनी

पद्मिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह दरअसल फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर डरी हुई थीं, इसलिए उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने दिया. बाद में फिल्म में मंदाकिनी को लिया गया. पद्मिनी के अनुसार, राज कपूर 45 दिनों की शूटिंग के बाद भी उनको फिल्म में लेने के लिए तैयार थे. पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा था, "मुझे एक दूजे के लिए में रति अग्निहोत्री का रोल, सिलसिला में रेखा का रोल और तोहफ़ा में श्रीदेवी का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन मैं उन्हें किसी न किसी कारण से नहीं कर पाई. आप अपने रास्ते में आने वाली हर फिल्म को नहीं कर सकते".

एक्ट्रेस ने आगे कहा था, "अगर कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आपको लगता है कि आपको इसका हिस्सा होना चाहिए था. राम तेरी गंगा मैली ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा किया, मंदाकिनी ने अच्छा काम किया, गाने सुंदर थे. लेकिन फिर राजजी मेरी हिचकिचाहट को जानते थे. उन्हें वास्तव में पता था कि मैं यह फिल्म क्यों नहीं कर पा रही हूं".

Advertisement

45 दिन बाद भी करना चाहते थे कास्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा था कि उन्हें फिल्म में ब्रेस्ट फीडिंग सीन को लेकर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन किसिंग सीन को लेकर समस्या थी. उन्होंने कहा कि इसका राजीव से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वे स्क्रीन पर किस करने को लेकर सहज नहीं थीं. उन्होंने कहा, "लेकिन फिर भी, राज जी ने मुझे मंदाकिनी और अन्य के साथ 45 दिनों का शूट पूरा करने के बाद भी फिल्म में लेने को तैयार थे. उन्होंने मुझे पुनर्विचार करने के लिए कहा था".

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Aamir Khan की Rolls Royce ज़ब्त! KGF Babu ने फंसाया? | Bengaluru News