60s की दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सुपरस्टार थी ये एक्ट्रेस, कभी किराया देने के नहीं थे पैसे और आज 2700 करोड़ की  है मालकिन

बॉलीवुड की सुपरस्टार कहे जाने वाली इस अदाकारा ने 13 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वहीं स्ट्रगल के दिनों में उनके पास किराए के भी पैसे नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sharmila Tagore Childhood Photo: तस्वीर में दिख रही बच्ची है 2700 करोड़ की मालकिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं है. वहीं सुपरस्टार कहलाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन तस्वीर में दिख रही 60 के दशक की सुपरस्टार रहीं इस एक्ट्रेस ने वो कर दिखाया, जो कई एक्ट्रेसेस नहीं कर पाईं. दरअसल,1966-1969 तक नंदा और वहीदा रहमान के साथ दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हिन्दी एक्ट्रेस में इस अदाकारा का नाम शुमार था. इतना ही नहीं सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. जबकि 1970-1975 तक मुमताज के साथ सबसे सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं. 

यह कोई और नहीं दिग्गज सुपरस्टार शर्मिला टैगोर हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 'आराधना' और 'मेरे हमसफर' जैसी हिट फिल्में दी. राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे स्टार संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. 

'दाग' में शर्मिला टैगोर की खूबसूरती और एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के बाद शर्मिला भी पर्दे पर छाने लगी थीं. लेकिन पिछले काफी समय से वह फिल्मों से दूर थीं. लेकिन उन्होंने फिल्म 'गुलमोहर' से कमबैक किया और इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया एक समय था, जब उनके पास घर के रेंट के पैसे नहीं हुआ करते थे.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 1968 में इंडियन क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की. उनके तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान औऱ सबा अली खान हैं. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो पति के निधन के बाद वह 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?