12 साल की थी ये एक्ट्रेस, जब आर्मी ऑफिसर पिता को आतंकवादियों ने किया किडनैप, कर दी हत्या, बोलीं- हम पिता से मिलने कश्मीर...

terrorists kidnapped and terminated This Actress Father: प्रियंका चोपड़ा जोनास, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, गुल पनाग, नेहा धूपिया, प्रीति जिंटा और अर्जुन रामपाल के अलावा निमरत कौर भी फौजी परिवार से आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फौजी परिवार से आती हैं एक्ट्रेस निमरत कौर
नई दिल्ली:

फौजी परिवार से कई एक्ट्रेसेस आती हैं, जिनमें से एक एक्ट्रेस निमरत कौर भी हैं, जिन्होंने भारत-पाक सीजफायर पर रिएक्शन देते हुए एक सूरज ढलते हुए तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, कल एक नई सुबह हो और शांति कायम हो, जय हिंद. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निमरत कौर ने 12 साल की उम्र में पिता को खो दिया, जो एक आर्मी मेजर थे. इसका खुलासा उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को आतंकवादी हमले में खोने के बारे में बात की थी.   इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 1994 की सर्दियों में  घाटी में उनके पिता का अपहरण कर और उन्हें 'खत्म' कर दिया गया था. 

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, "वह एक युवा सेना मेजर थे, एक इंजीनियर जो वेरीनाग (जम्मू से श्रीनगर जाते समय जवाहर सुरंग के बाद पहली घाटी) नामक स्थान पर सेना की सीमा सड़कों पर तैनात थे. कश्मीर हमारी फैमिली का घर नहीं था, इसलिए जब वह कश्मीर गए तो हम पटियाला में ही रहे."  

Advertisement

आगे निमरत ने बताया, "जनवरी 1994 में हम अपने विंटर वेकेशन के लिए कश्मीर में अपने पिता से मिलने गए थे, जब उन्हें उनके कार्यस्थल से अगवा कर लिया और सात दिनों के बाद उन्हें मार दिया. उन्होंने कुछ आतंकवादियों की रिहाई के लिए कुछ बेतुकी मांगें रखीं, जिसके लिए वे स्पष्ट रूप से स्वीकार नहीं कर रहे थे. उनकी मृत्यु के समय उनकी आयु मात्र 44 वर्ष थी. हमें खबर मिली और हम उनके शव को लेकर दिल्ली वापस आ गए, और मैंने पहली बार उनका शव को दिल्ली में ही देखा." 

Advertisement

इसके बाद निमरत कौर ने फैसला किया कि वह कश्मीर नहीं जाएंगी. हालांकि कान्स में उनकी फिल्म द लंचबॉक्स की स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने अंततः घाटी का दौरा किया और कुछ दिनों तक वेरीनाग में रहीं. निमरत कौर ने शहीदों के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने के लिए सेना के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "लेकिन, सेना हमेशा आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती है. वे आपका परिवार हैं, और आज भी, अगर आपको किसी चीज़ की जरूरत है, तो वे तुरंत आ जाएंगे, और वे आपके लिए कुछ भी करेंगे. मुझे लगता है कि यह मेरे पिता की सद्भावना और लोगों के साथ उनके रिश्ते के कारण है." 

Advertisement

गौरतलब है कि निमरत कौर के पिता को मरणोपरांत भारत के नागरिक और सैन्य वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान 13 मार्च को एक्टर के जन्मदिन पर दिया गया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पोस्ट भी शेयर किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases