खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी यह एक्ट्रेस, काजोल से है गहरा कनेक्शन

नलिनी जयवंत 50 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव थीं. नलिनी आज की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल की नानी शोभना समर्थ की कजिन थीं. वह बेहद खूबसूरत थी. कहा जाता है कि उस दौर में कोई एक्ट्रेस मधुबाला को टक्कर दे सकती थी तो वह थी नलिनी जयवंत.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी एक्ट्रेस नलिनी जयवंत
नई दिल्ली:

नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) 50 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव थीं. 18 फरवरी, 1926 को मुंबई में जन्मी नलिनी जयवंत बेहतरीन एक्ट्रेस थीं. नलिनी जयवंत आज की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की नानी शोभना समर्थ (Shobhna Samarth ) की कजिन थीं. वह बेहद खूबसूरत थी. कहा जाता है कि उस दौर में कोई  एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) को टक्कर दे सकती  थी तो वह थीं नलिनी जयवंत. उन्होंने दिलीप कुमार, अशोक कुमार और देव आनंद के साथ कई हिट फिल्में दी थीं. नलिनी के पिता और काजोल की नानी शोभना समर्थ की मां रतन बाई आपस मे भाई बहन थे.  ऐसे में वह काजोल की नानी शोभना समर्थ की वह बहन थीं.

नलिनी ने फिल्म निर्देशक वीरेन्द्र देसाई से 1940 में शादी किया, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. कुछ फिल्मों में वह अशोक कुमार की एक्ट्रेस थी, ऐसे में उनके अफेयर की अफवाहें भी आईं. उन्होंने एक्टर प्रभु दयाल से दूसरी शादी की, जो कई फिल्मों में उनके हीरो थे. हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही प्रभु दयाल का निधन हो गया. वह अकेले रहने लगीं तो दूसरी तरफ उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं. 21 दिसम्बर 2010 को मुंबई में निधन हो गया और तीन दिनों तक किसी को पता भी नहीं चला.

Advertisement

बता दें कि 1952 में फिल्मफेयर मैगजीन ने खूबसूरती को लेकर एक पोल किया था, जिसमें पहले पहले नंबर पर नलिनी जयवंत थीं. नलिनी जयवंत ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में डेब्यू किया था. उस वक्त नलिनी की उम्र 14 साल थी. कुछ फिल्मों के बाद जल्द ही उन्हें लीड रोल मिलने लगे.

Advertisement

Advertisement

बाद में वर्ष 1983 में नलिनी जयवंत ने फिल्म 'नास्तिक' में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था।  नलिनी ने बहन (1941), आंखें (1950), नौजवान (1951), लकीरें (1954), रेलवे प्लेटफॉर्म (1955),  मिलन' (1958), 'हम सब चोर हैं' (1956), 'सेनापति' (1961), 'नीलमणि' (1957), 'गर्ल्स होस्टल' (1963) सहित कई फिल्मों में काम किया.

Advertisement

VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिस इंडिया 2022 इवेंट में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार