सलमान खान से शादी करने 14,241 किलोमीटर का सफर तय कर आई थी ये लड़की, गर्लफ्रेंड तो बनी लेकिन नहीं बन पाई बीवी

इस लड़की का कनेक्शन पाकिस्तान से है. इसने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इनका नाम सलमान के चलते सुर्खियों में रहा लेकिन रिश्ता जल्द टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सोमी अली ने सलमान, शाहरुख और आमिर को दी रेटिंग
Social Media
नई दिल्ली:

पूर्व अभिनेत्री सोमी अली ने आईएएनएस से बात करते हुए बॉलीवुड के तीनों खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों और उनके प्रभाव के बारे में अपनी राय साझा की. आमिर खान के बारे में बात करते हुए सोमी अली ने कहा, "आमिर परफेक्शनिस्ट हैं. वह मुझे चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) की याद दिलाते हैं. उनकी एक्टिंग इतनी नैचुरल होती है कि ऐसा लगता है जैसे वे अभिनय नहीं, बल्कि आपसे बात कर रहे हों. मैंने उनके साथ सिर्फ एक फोटोशूट किया था, तब मुझे उनमें एक समझदार और प्रोफेसर वाली वाइब महसूस हुई थी. मैं दिल ही दिल में उन्हें अपना क्रश मानती थी. उन्हें जितनी तारीफ मिलती है, वह उससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं. वह बहुत टैलेंटेड हैं और एक बेहद अच्छे इंसान भी हैं."

सोमी ने शाहरुख खान को अपना 'पसंदीदा एक्टर' बताया. उन्होंने शाहरुख की पत्नी गौरी खान की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने कभी किसी में उतनी काइंडनेस, शालीनता और खूबसूरती नहीं देखी जितनी गौरी में है, और ये बात पूरी तरह से समझ आती है, क्योंकि शाहरुख भी ऐसे ही इंसान हैं."

सोमी अली ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, "शाहरुख एक खलनायक भी हैं, नायक भी, बदले की आग में जलता बेटा भी हैं, 'डर' में एक अजीब सा किरदार भी. छोटा रोल हो या मुख्य किरदार, शाहरुख दोनों को दमदार तरीके से निभाते हैं. रोमांस तो कोई शाहरुख जैसा कर ही नहीं सकता. उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. जो बात मुझे सबसे ज्यादा हैरान करती है, वह ये है कि दर्शकों ने उन्हें हर तरह के रोल में स्वीकार किया. अगर मुझे जिंदगी दोबारा शुरू करने का मौका मिले, तो मैं शाहरुख की परछाई बनने के लिए भी तैयार हूं, ताकि मैं उनसे एक्टिंग सीख सकूं और एक बेहतर इंसान बन सकूं."

सोमी अली ने सलमान खान की तारीफ भी की और कहा, "सलमान गुस्से वाले किरदार बहुत अच्छी तरह निभाते हैं और यह उनके असली जीवन की गंभीरता से आता है. वह 'तेरे नाम' जैसी फिल्मों में एक परफेक्ट प्रेमी भी दिखे थे. 'मैंने प्यार किया' में उन्होंने इतना अच्छा काम किया कि मैं 8,849 मील दूर से उन्हें शादी करने के लिए मिलने आ गई थी! (हंसते हुए). लेकिन सलमान की सबसे खास बात यह है कि वह हर फिल्म के साथ बेहतर होते गए हैं. उनका काम करने का तरीका किसी और से नहीं मिलता. वह शूटिंग रात 3 बजे खत्म करके भी घर जाते हैं और फिर जिम में कसरत करते हैं. अक्षय कुमार के अलावा मैंने इतना जबरदस्त अनुशासन किसी और में नहीं देखा."

सोमी अली ने आगे कहा, "अपने करियर की शुरुआत में सलमान के अच्छे लुक्स ने उन्हें उन रोल्स में मदद दी, जहां उनकी एक्टिंग बहुत परिपक्व नहीं थी. लेकिन जब मैंने उनकी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' देखी, तो उसमें उनका दिल टूटने वाला सीन देखकर मैं रो पड़ी. इससे पता चलता है कि वह एक कलाकार के तौर पर कितनी दूर तक आ चुके हैं. मेरी नजर में तीनों खान में सलमान ने सबसे ज्यादा तरक्की की है."

सोमी अली ने कहा, "मुझे अभी भी 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर,' और 'कयामत से कयामत तक' देखना याद है. जब आप हिंदी फिल्मों से प्यार करते हैं तो समय कब बीत जाता है, पता ही नहीं चलता." सोमी अली ने अपनी बात खत्म करते हुए शाहरुख खान की खूब तारीफ की.

Advertisement

उन्होंने कहा, "शाहरुख जैसा कलाकार और कोई नहीं है. उनकी एक्टिंग की बराबरी कोई नहीं कर सकता. वह जब 60 साल के भी हो जाएंगे, तब भी उनका जोश, मेहनत और हुनर और भी ऊंचाइयों तक जाएगा." सोमी ने इन स्टार्स को रेटिंग्स भी दीं एक तरफ जहां उन्होंने शाहरुख और आमिर को 10+ रेटिंग दी वहीं सलमान को सॉलिड कहते हुए 9+ रेटिंग दी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dussehra 2025: PM Modi का रावण दहन कार्यक्रम रद्द | Ravan Dahan | Delhi Heavy Rain