जेल में काटी रातें, इस एक्ट्रेस पर लगा अपने बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, फिल्मी है इस एक्ट्रेस की लाइफ स्टोरी

आज यानी कि 1 जुलाई को ये एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानिए इनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव की दास्तां.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हैप्पी बर्थडे रिया
Social Media
नई दिल्ली:

1 जुलाई, 1992 को बेंगलुरु के एक बंगाली परिवार में जन्मीं रिया चक्रवर्ती का 32वां जन्मदिन है. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती की बेटी रिया की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं. एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में शुरुआत करने वाली रिया ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया, लेकिन उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव और विवादों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी टीन एक्ट्रेस से की जहां वह रनर-अप रहीं. इसके बाद उन्होंने पेप्सी के एड और ‘एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स' जैसे शोज होस्ट किए.

साउथ से किया डेब्यू

उनकी चुलबुली अदा और स्क्रीन प्रेजेंस ने जल्द ही दर्शकों का चहेता बना दिया. साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा' से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद रिया ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2013 में यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति' में नजर आईं. उनके किरदार को काफी तारीफें मिलीं. इसके बाद वह साल 2014 में ‘सोनाली केबल', 2017 में ‘बैंक चोर', 2018 में ‘जलेबी' और 2021 में ‘चेहरे' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रहीं जिसका सीधा असर उनके करियर पर देखने को मिला.

लगा अपने बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

रिया का नाम तब सबसे ज्यादा चर्चा में आया, जब साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया पर उनके परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया. सुशांत के पिता केके सिंह ने दावा किया कि साल 2019 में सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से 15 करोड़ रुपए कथित तौर पर किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. इसके अलावा, ड्रग्स से जुड़े मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को गिरफ्तार किया. सितंबर 2020 में रिया को लगभग एक महीने तक जेल में रहना पड़ा. लेकिन, अक्टूबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

साल 2024 रिया के लिए एक नई सुबह और राहत लेकर आया, जहां सीबीआई ने सुशांत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर रिया को क्लीन चिट दे दिया, जिसके बाद उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया था.

फिल्म मेकर महेश भट्ट से भी जुड़ा था नाम

रिया का नाम फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था. महेश भट्ट के जन्मदिन पर रिया की ली एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हो-हल्ला मचा. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. इसके अलावा, साल 2024 में दिल्ली पुलिस ने एक मोबाइल एप घोटाले में भी रिया को समन भेजा जिसमें उन पर एक फ्रॉड एप के प्रचार का आरोप है. हालांकि इस मामले में जांच जारी है.

Advertisement

धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रही गाड़ी

विवादों के बाद रिया ने धीरे-धीरे अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू की. साल 2021 में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे' में उनकी अदायगी को पसंद किया गया. जानकारी के अनुसार वह संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘बैजू बावरा' में एक अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

इसके अलावा, रिया का ‘टॉक शो चैप्टर 2' काफी चर्चा में रहा, जिसमें सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सितारे शिरकत कर चुके हैं. रियलिटी शो ‘रोडीज 20' में रिया गैंग लीडर के रूप में नजर आई थीं, जिसमें उनका बेबाक और जोश से भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. शो के विजेता एल्विश यादव टीम के मेंबर कुशाल तंवर बने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case