सिर पर गोबर के उपले उठा मुस्कुरा रही इस एक्ट्रेस का हुनर था लाजवाब, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा- पहचाना क्या

इस फोटो में सिर पर गोबर के उपले रखी नजर आ रही यह एक्ट्रेस बॉलीवुड की उन अदाकारा में से है, एक्टिंग में जिनका कोई सानी नहीं था. आपने पहचाना क्या.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिर पर गोबर के उपले रखी नजर आ रही इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

मासूम सी मुस्कान, बड़ी बड़ी आंखें और आंखों में तैरते सैकड़ों जज्बात. ये फिल्म इंडस्ट्री की उस एक्ट्रेस की पहचान है जो महज 31 साल की उम्र में एक गंभीर बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गई. लेकिन जब तक रही तब तक उनका नाम तारीफ और सम्मान हासिल करता रहा. बाजार, मंडी, शक्ति, वारिस, अर्थ, अर्ध सत्य जैसी कई फिल्मे हैं जिसमें इस अदाकारा के काम ने ढेरों सितारों के बीच भी खास जगह बना ही ली. ये एक्ट्रेस हैं स्मिता पाटिल. जिनकी एक्टिंग का आज भी कोई तोड़ नहीं है. वो जब अचानक इस दुनिया को अलविदा कह कर गईं तब पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमजदा थी.

रेट्रो बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पर शेयर हुई स्मिता पाटिल की इस इमेज ने एक बार फिर उस एक्ट्रेस की यादें ताजा कर दी हैं. जिनके साथ वारिस का अजब इत्तेफाक जुड़ा है. स्मिता पाटिल की आखिरी फिल्म वारिस थी. और अपने पंद्रह दिन के वारिस यानी कि बेटे को छोड़ कर वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं. डिलीवरी के पंद्रह दिन बाद फिल्म इंडस्ट्री को ये बुरी खबर मिली. स्मिता पाटिल की मौत क्यों हुई इसका सही सही कारण तो पता न चल सका लेकिन इसे डिलीवरी के बाद के कुछ कॉम्प्लिकेशन माना गया..

Advertisement

रेट्रो बॉलीवुड ने जो तस्वीर शेयर की है वो फिल्म वारिस से ही ताल्लुक रखती है. इस पोस्ट के मुताबिक फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग तो निपटा ली लेकिन डबिंग का समय नहीं निकाल सकी. फिल्म पूरी होने के बाद उनकी डिलीवरी हुई और पंद्रह दिन बाद स्मिता पाटिल सबको अलविदा कह गई. फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा था और ये सवाल भी कि अब स्मिता पाटिल की आवाज कौन बनेगा. उस वक्त रेखा ने बिना किसी फीस के स्मिता पाटिल की आवाज बनने की पेशकश की. फिल्म देखकर शायद ही कोई यकीन करेगा कि आवाज स्मिता पाटिल की नहीं रेखा की है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Enemy Property: India में सबसे अधिक शत्रु संपत्तियां कहां हैं?| Muhammad Ali Jinnah|Pervez Musharraf