पिता राज कपूर के सामने जब एक्ट्रेस ने जड़े थे ऋषि कपूर को 8 थप्पड़, सुपरस्टार लेना चाहते थे बदला! अगली फिल्म में मिला मौका तो...

इस एक्ट्रेस ने एक सीन के लिए ऋषि कपूर को 9 बार चांटा मारा था. इस दौरान राज कपूर भी वहां मौजूद थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
this actress slapped Rishi Kapoor: ऋषि कपूर को जड़ दिया था पद्मिनी कोल्हापुरे ने चांटा
नई दिल्ली:

राज कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. वहीं उनके बेटे ऋषि कपूर भी फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. उन्होंने अपनी जर्नी श्री 420 से और मेरा नाम जोकर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में शुरू की थी, जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद 1973 में बॉबी के साथ उन्होंने फुल डेब्यू किया, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. वहीं इससे उन्हें रोमांटिक हीरो का टाइटल भी मिला. लेकिन क्या आपको पता है कि राज कपूर की एक फिल्म के लिए उन्हें 8 चांटे भी खाने पड़े थे. 

राज कपूर, जो परफेक्शन के लिए जाने जाते थे. उनकी फिल्म प्रेम रोग में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे को ऋषि कपूर के किरदार को चांटा मारना था. यह एक फिजिकल डिमांड के चलते सिंगल टेक में होना था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सीन को कई बार शूट करना पड़ा, जिसके चलते ऋषि कपूर को 7-8 बार चांटा खाना पड़ा. इस किस्से को याद करते हुए पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि उन्हें यह हरकत दोहराते हुए कितनी असहजता महसूस हुई, लेकिन उन्होंने राज कपूर के निर्देशों का पालन किया. ऋषि कपूर ने इसे सहजता से लिया, लेकिन मजाक में बदला लेने की कसम खाई.

इसके बाद ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे राही बदल गए में एक बार फिर साथ नजर आए. लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया. दरअसल, ऋषि कपूर को पद्मिनी को चांटा मारना था. लेकिन अपना बदला लेने की बजाय ऋषि कपूर ने एक ही टेक में सीन को शूट कर लिया. वहीं इसके बाद भी जमाने को दिखाना है (1981), ये इश्क नहीं आसान (1984), प्यार के काबिल (1987) और हवालात (1987) जैसी फिल्मों में साथ नजर आए. 

प्रेम रोग की बात करें तो 1982 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे के फिल्मी सफर को उड़ान दी. 

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | GST New Slabs 2025 | Vice President Election | Maharashtra Floods