इस एक्ट्रेस की बहन पेशे से है वकील, ग्लैमर और स्टाइल के अलावा हूबहू मिलता है चेहरा, देखने वाले हो जाते हैं कनफ्यूज

भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर उनकी जुड़वा लगती हैं जबकि वो उम्र में भूमि से छोटी है. फैशन और ग्लैमर की बात करें तो समीक्षा कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भूमि पेडनेकर की बहन भी सोशल मीडिया पर रहती हैं वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने छोटे से करियर में शानदार फिल्में दी हैं. पहली ही फिल्म दम लगा के हईशा में भूमि ने अपनी परफॉर्मेंस से झंडे गाड़ दिए थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कम ही लोग जानते हैं कि भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर हूबहू उनकी तरह दिखती हैं. इन दोनों को एक साथ देखकर लोग इनको अक्सर जुड़वा बहनें कहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिनों समीक्षा और भूमि की साथ फोटो आती रहती हैं. कई बार तो फैंस चकरा जाते हैं कि भूमि कौन सी हैं और समीक्षा कौन हैं. दोनों की शक्ल के साथ साथ फैशन सेंस भी इतना सेम है कि पहचानना मुश्किल हो जाता है.

पहचानने में खा जाएंगे धोखा

शक्ल ही नहीं फैशन और ग्लैमर के मामले में भी समीक्षा भूमि की तरह काफी अलर्ट हैं. काम की बात करें तो जिस तरह भूमि बॉलीवुड में कमाल कर रही हैं, उनकी बहन समीक्षा एक मशहूर लॉयर और बिजनेस वुमैन हैं. समीक्षा अपने काम में माहिर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. समीक्षा की फिटनेस और खूबसूरती देखकर कई लोग सलाह दे चुके हैं कि उनको अपनी बहन की तरह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहिए. लेकिन समीक्षा अपने काम से काफी खुश हैं और फिलहाल बॉलीवुड ज्वाइन करने का उनका कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

लॉयर हैं समीक्षा

समीक्षा भले ही लॉयर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लुक्ल वायरल रहते हैं. वो काफी ग्लैमरस हैं और अपनी बहन के साथ अक्सर फैशनेबल फोटो शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों जब दोनों बहने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने गई तो लोगों की नजरें दोनों बहनों से हट नहीं रही थी.  इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वो आए दिन वेकेशन और हैंग आउट के फोटो शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते आए हैं. भूमि की बात करें तो उन्होंने हाल ही में मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म पूरी की है. इस फिल्म में भूमि अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं. टॉयलेट एक प्रेम कथा, बधाई दो, सांड की आंख, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, रक्षा बंधन, पति पत्नी और वो, बाला जैसी फिल्मों में भूमि ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LOC पर अब Firing नहीं हो रही - भारतीय सेना