Los Angels Wildfire: इस एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO, न्यूज में लाइव अपने घर को धूं धूं कर जलते देख बोली- ऐसा दिन किसी को ना देखना पड़े...

Los Angels Wildfire: जानी मानी एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लॉस एंजिल्स और उसके आसपास की जंगल की आग से उनके घर के जलता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Los Angels Wildfire: हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने शेयर किया घर जलने का वीडियो
नई दिल्ली:

Los Angels Wildfire: इन दिनों लॉस एंजिल्स और उसके आसपास की जंगल की आग ने कई मशहूर हस्तियों के घरों को जला दिया है या बहुत नुक्सान पहुंचाया है. इन सितारों में हॉलीवुड के जाने-माने नाम पेरिस हिल्टन, बेन अफलेक, मार्क हैमिल, मैंडी मूर और जेम्स वुड्स सहित कई नाम शामिल हैं. कई सितारों को घर खाली करना पड़ा है. तो वहीं पेरिस हिल्टन और मैंडी मूर उन सितारों में से हैं जिनके घर आगे में खाक हो चुके हैं. पेरिस हिल्टन ने तो अपने घर को लाइव न्यूज में धूं धू कर जलते हुए देखा. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया और एक लंबी पोस्ट भी लिखी. 

पेरिस हिल्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल टूट गया है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. अपने परिवार के साथ बैठना, समाचार देखना और लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना, ऐसा दिन भगवान किसी को ना दिखाए. यह वो घर था जहां हमने बहुत सारी अनमोल यादें बनाईं. यहीं पर फीनिक्स ने अपना पहला कदम रखा था और जहां हमने लंदन के साथ जीवन भर की यादें बनाने का सपना देखा था. 

हालांकि नुकसान बहुत बड़ा है, मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरा परिवार और सारे पालतू जानवर सुरक्षित हैं. मैं तहेदिल से आग से पीड़ित परिवारों के लिए दुआ करती हूं. उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने अपने घर, अपनी यादें और अपने प्यारे पालतू जानवर खो दिए हैं. मेरे दिल में उन लोगों के लिए दुख है जो अब भी नुकसान की राह पर हैं या बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. तबाही अकल्पनीय है. यह जानना कि आज इतने सारे लोग उस जगह के बिना जाग रहे हैं जिसे वे अपना घर कहते थे, वास्तव में हृदयविदारक है.

Advertisement
Advertisement

मेरी 11:11 मीडिया इम्पैक्ट टीम आज पहले से ही गैर-लाभकारी संगठनों तक पहुंच रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हम इन आग से प्रभावित समुदायों की कैसे मदद कर सकते हैं. हम यथाशीघ्र सहायता प्रदान करने और उन लोगों के लिए सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. 

Advertisement

हमारी रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले बहादुर फायरफाइटर्स सच्चे नायक हैं. मैं आपके साहस, समर्पण और लोगों की जान बचाने और इस अकल्पनीय लड़ाई से लड़ने के लिए किए जा रहे अविश्वसनीय बलिदानों के लिए बहुत आभारी हूं. तहेदिल से धन्यवाद.' इस तरह अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग बुरी तरह अपनी कहर बरपा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के Role Model हैं Kapil Dev और MS Dhoni