शशि कपूर के साथ दिख रही यह हसीना बनी 14 साल की उम्र में मिस इंडिया, न्यूक्लियर साइंटिस्ट की बेटी ने होटेलियर से की शादी, हुआ दुखद अंत

फोटो में दिख रही बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस 1963 में शशि कपूर के साथ फिल्म में नजर आई थी. वह फिल्म थी हाउस होल्डर. इस एक्ट्रेस का नाम है लीला नायडू.  लीला नायडू 10 सालों तक दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हसीना को आपने पहचाना?
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रही बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस 1963 में शशि कपूर के साथ फिल्म में नजर आई थी. वह फिल्म थी हाउस होल्डर. इस एक्ट्रेस का नाम है लीला नायडू.  लीला नायडू 10 सालों तक दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रहीं. लीला नायडू महज 14 साल की उम्र में मिस इंडिया बनीं. कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर इस अदाकारा को अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने  उनके ऑफर ठुकरा दिए. वहीं, ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म में काम करने को वह तैयार हो गईं.  लीला की पहली ही फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला. लेकिन बदकिस्मती से इस खूबसूरत हसीना का अंत बेहद दुखद हुआ. 

लीला के पिता एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे और मां एक फ्रेंच पत्रकार थीं. लीला का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई स्विट्जरलैंड में हुई थी. लीला को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने फ्रेंच एक्टर जीन रेनोर से एक्टिंग के गुण सीखे. वहीं, जब लीला बड़ी हुई तो फैमिली संग भारत आ गईं. इसके बाद 14 की उम्र में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. वहीं, महज 17 साल की उम्र में लीला नायडु की शादी ऑबेरॉय होटल चेन के मालिक मोहन के बेटे तिलक राज से की गई. तिलक राज उम्र में लीला से 16 साल बड़े थे. शादी के अगले साल ही लीला ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. यह शादी 2 साल में ही टूट गई और बच्चों की कस्टडी तिलक को मिल गई.

Advertisement

तलाक के बाद एक्ट्रेस का हुआ था बूरा हाल

वहीं, पति से अलग होने के बाद लीला ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अनुराधा से डेब्यू किया. फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला. लीला ने 9 साल तक फिल्मों में काम किया. लीला की ज्यादा फिल्में नहीं चली तो उन्होंने राइटर डोम मोरियम से शादी रचा ली और दुनियाभर के अलग-अलग देशों में घूमने लगीं. दूसरी शादी भी जल्द टूट गई और एक्ट्रेस को  इससे बड़ा सदमा लगा. वह कोलाबा में एक पुराने से घर में अकेली रहने लगीं. वहीं, जब पैसे खत्म हुए तो एक्ट्रेस ने घर को किराए पर देना शुरू किया. लीला की लाइफ पहले जैसी नहीं रही और वह शराब की आदी हो गई थीं. लीला ने घर से निकलना छोड़ दिया और 28 जुलाई 2009 में फेफड़ों के फेल होने के चलते एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor