इस एक्ट्रेस ने शाहरुख-आमिर की फिल्में की रिजेक्ट, इसकी एक गलती से चमका करिश्मा कपूर का करियर

ये एक्ट्रेस 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ये अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जूही चावला की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

जूही चावला बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने लंबे समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है. 90 के दशक में इंडस्ट्री में जूही चावला का दबदबा हुआ करता था और वह अपने टाइम की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में से एक थीं. अपने गोल्डन डेज में जूही चावला करिश्मा कपूर, काजोल, रवीना टंडन और दूसरे सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही चावला की एक गलती ने करिश्मा कपूर को स्टार बना दिया. इस आर्टिकल में हम आपको जूही चावला और करिश्मा कपूर से जुड़ा वही किस्सा बताने वाले हैं.

आमिर खान और करिश्मा कपूर की लीड रोल वाली फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' 1996 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और करिश्मा कपूर के करियर के लिए माइल स्टोन साबित हुई. मजेदार बात यह है कि करिश्मा कपूर से पहले राजा हिंदुस्तानी कई एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी लेकिन कोई भी इस फिल्म को करने के लिए राजी नहीं हुई. 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर ठुकराने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में जूही चावला का नाम भी शामिल है. जब जूही को यह फिल्म ऑफर हुई तो वो दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं.

राजा हिंदुस्तानी को मना करने के एक साल बाद 1997 में जूही चावला को 'दिल तो पागल है' ऑफर की गई. इस फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे और जूही को साइड रोल ऑफर किया गया था. जूही चावला ने यह फिल्म भी रिजेक्ट कर दी और आखिरकार करिश्मा कपूर को इस रोल के लिए साइन किया गया. हम कह सकते हैं कि करिश्मा कपूर को स्टार बनाने में जूही चावला ने बड़ा रोल निभाया है. क्योंकि उनकी रिजेक्टेड फिल्मों के जरिए ही करिश्मा ने इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया.

Featured Video Of The Day
Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार