अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल करने से किया इंकार, स्क्रिप्ट पढ़कर खूब रोई फिर कहा मुझे माफ कीजिए...

जब फिल्म मेकर्स ने इस एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट सुनाई तो वे बेहद इमोशनल हुईं और रो पड़ीं लेकिन फिर भी फिल्म करने से इंकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन थी ये एक्ट्रेस ?
Social Media
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना कौन नहीं चाहेगा? आखिरकार वह भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और 5 दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. कोई भी एक्टर अगर बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पा ले तो वह 5 मिनट के रोल के लिए भी तुरंत हां कर देगा. हालांकि एक एक्ट्रेस है, जो कैरेक्टर रोल निभाने और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उन्होंने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाने से मना कर दिया.

एक्ट्रेस ने फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने से मना कर दिया. 2003 में रिलीज हुई, रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हेमा मालिनी, सलमान खान (Salman Khan) , महिमा चौधरी, अमर वर्मा, समीर सोनी, दिव्या दत्ता और दूसरे स्टार्स थे. हेमा से पहले बिग बी की पत्नी का किरदार सबसे पहले तब्बू को ऑफर किया गया था! जी हां अंधाधुन की एक्ट्रेस राज मल्होत्रा ​​की पत्नी पूजा मल्होत्रा ​​का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थीं. लेकिन उन्होंने यह ऑफर क्यों ठुकरा दिया?

रवि चोपड़ा की पत्नी रानू चोपड़ा ने हाल ही में बागबान में तब्बू को कास्ट करने के अपने शुरुआती विचार के बारे में बताया. चोपड़ा ने कहा, "हमने तब्बू को कास्ट करने के बारे में सोचा और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने पर जोर दिया. वह रोईं उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. मुझे लगा कि वह फिल्म के लिए हां कहेंगी. कोई मेरे साथ बैठा था, और उसने कहा, 'जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती है, तो वह कभी वह फिल्म नहीं करती'."

तो स्क्रिप्ट पसंद आने के बावजूद उन्होंने इसे क्यों ठुकरा दिया? रेनू ने पिंकविला को बताया, "मैंने तब्बू से पूछा, 'आप फिल्म नहीं करेंगी?' उन्होंने कहा कि उन्हें कहानी बहुत पसंद आई, लेकिन वह चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा करियर मेरे सामने है, इसलिए रवि जी, मुझे माफ कर दो.'

खैर, कुछ साल बाद, अमिताभ बच्चन और तब्बू ने आर. बाल्की की चीनी कम में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. यह एक ऐसे जोड़े की अनोखी प्रेम कहानी थी, जिनकी उम्र में बहुत अंतर था. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया.

Featured Video Of The Day
Punjab News: पंजाब को राजनीतिक लड़ाई में मत घसीटो, ऐसा क्यों बोले CM Bhagwant Mann? | AAP
Topics mentioned in this article