इस एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दी थी चांदनी, फिर यश चोपड़ा के डूबते करियर के लिए वरदान साबित हुईं श्रीदेवी, खुद बन गईं लेडी सुपरस्टार

एक सय ऐसा भी था जब यश चोपड़ा की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. वो दिवालिया होने की कगार पर थे, लेकिन श्रीदेवी उनके लिए फरिश्ता बनकर आईं और उनके करियर को नई दिशा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस ने बचाया यश चोपड़ा का डूबता करियर
नई दिल्ली:

यश चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. एक समय ऐसा था जब यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थीं. लेकिन कभी समय ऐसा भी था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. वो दिवालिया होने की कगार पर थे, लेकिन श्रीदेवी उनके लिए फरिश्ता बनकर आईं और उनके करियर को नई दिशा दी. यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्मों में श्रीदेवी को कास्ट किया है. जब भी उन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया, उनकी फिल्मों ने तहलका मचा दिया.

अपने एक इंटरव्यू में खुद यश चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया था कि श्रीदेवी उनके लिए फरिश्ता बनकर आई थीं. यश चोपड़ा ने अपने करियर में ज्यादातर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में ही बनाईं और प्रोड्यूस कीं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनकी लगातार 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. यहां तक ​​कि उनके बैंक अकाउंट भी खाली हो गए. ऐसे में अगर श्रीदेवी की वो फिल्म न होती तो शायद यश चोपड़ा का करियर भी डूब जाता.

चांदनी में श्रीदेवी को किया कास्ट

दिग्गज फिल्ममेकर का प्रोडक्शन हाउस बंद होने की कगार पर आ गया था. यश चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स फ़िल्म द रोमांटिक्स में खुलासा किया कि लगातार 4 फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से वे सड़क पर आ गए थे. यश चोपड़ा ने तब कहा, "हमारी इंडस्ट्री हिंसा के चरम बिंदु पर पहुंच गई थी. मैंने कहा, 'ठीक है, मैं अपने जीवन का सबसे बड़ा जुआ खेलूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं फ़ॉर्मूला वाली फिल्म नहीं बनाऊंगा. मैं ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो मेरे दिल को छू जाए." इस तरह चांदनी का जन्म हुआ.

Advertisement

रेखा ने किया था रिजेक्ट

शुरुआत में, यश चोपड़ा ने लीड रोल के लिए रेखा से संपर्क किया. हालांकि, उनके मना करने पर यह रोल श्रीदेवी को दी गई, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. चांदनी इतनी बड़ी हिट हुई कि इसने श्रीदेवी को लेडी सुपरस्टार बना दिया. अनिल कपूर ने द रोमांटिक्स में खुलासा किया कि लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से यश चोपड़ा काफी उदास महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने बोनी कपूर से श्रीदेवी को कास्ट करने में मदद करने के लिए कहा. चांदनी यश चोपड़ा के साथ श्रीदेवी की पहली फिल्म थी.

Advertisement

उस समय फिल्म बनाने की लागत लगभग 8 करोड़ रुपये थी और चांदनी ने बॉक्स ऑफिस पर 27.2 करोड़ रुपये कमाए, जो 1989 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. चांदनी की क्रिटिकल और कर्मशियल सफलता के बाद यश चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस हिट की गारंटी बन गया. श्रीदेवी के अलावा, चांदनी में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाईं. चांदनी ने न केवल यश चोपड़ा के डूबते करियर को दोबारा जीवन दिया, बल्कि यह फिल्म ऋषि कपूर के लिए भी संजीवनी साबित हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई
Topics mentioned in this article