इस एक्ट्रेस ने ठुकराया था 600 करोड़ का तोहफा, ऐश्वर्या-रानी मुखर्जी को देती थी टक्कर, 32 की उम्र में छोड़ा बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस ने 2013-14 में इश्क इन पेरिस और हैप्पी एंडिंग के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन फिर बॉलीवुड से दूर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

2000 के दशक की शुरुआत में जब ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और करीना कपूर हिंदी सिनेमा में टॉप स्टार बनने की होड़ में थीं तब एक नाम ऐसा था जिससे उन्हें हमेशा जूझना पड़ता था. प्रीति जिंटा भले ही अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार ना रही हों लेकिन उन्होंने हमेशा सबसे बड़ी हिट और सबसे चर्चित फिल्मों में काम किया. अपने करियर के पीक पर वह अपने समय की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में से एक थीं. लेकिन वह इससे कहीं बढ़कर थीं. प्रीति जिंटा वहीं हैं जिन्होंने ₹600 करोड़ लेने से इंकार कर दिया था.

कौन दे रहा था ₹600 करोड़ का तोहफा 

कमाल अमरोही के बेटे फिल्म मेकर शानदार अमरोही प्रीति को खासतौर पर पसंद करते थे. अक्सर उन्हें अपनी बेटी बताते थे, 2011 में अमरोही ने अनाउंस किया कि वह मरने के बाद अपनी ₹600 करोड़ की प्रॉपर्टी अपने बच्चों को देने के बजाय प्रीति को दे देंगे. हालांकि प्रीति ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया. उस साल बाद में, अमरोही ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे प्रीति की स्टेटमेंट्स से आहत हैं और अपनी वसीयत में उनका नाम नहीं लेंगे. 

उन्होंने कहा, "मैं उनसे बहुत सीनियर हूं. मैं उनसे पहली बार मैरियट होटल में मिला था. जहां वे अपने उस वक्त के बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ थीं. मैंने उनसे कहा कि वे मुझे बेटी जैसी लगती हैं और मैंने उन्हें गिफ्ट भी भेजे. जब मेरा अपने भाई-बहनों से झगड़ा हुआ तो किसी ने उन्हें बताया कि मैं परेशानी में हूं. वे मेरे घर आईं और मुझे मोरल सपोर्ट दिया. 

Advertisement

प्रीति जिंटा का बॉलीवुड करियर 

प्रीति ने 1997 में मणिरत्नम की दिल से में सपोर्टिंग रोल के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली. इससे पहले उन्होंने क्या कहना और सोल्जर में लीड रोल से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वह कई हिट फिल्मों दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर जारा और कभी अलविदा ना कहना में नजर आईं. 2007 के बाद प्रीति की फिल्मों में मौजूदगी छिटपुट हो गई. उन्होंने दो अंग्रेजी फिल्मों - द लास्ट लीयर और हेवन ऑन अर्थ में लीड रोल निभाए. फिर हीरोज और रब ने बना दी जोड़ी में कैमियो करने के बाद फिल्मों से दूर हो गईं. उस समय प्रीति 32 साल की थीं और अभी भी बॉलीवुड की टॉप सितारों में से एक मानी जाती थीं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने 2013-14 में इश्क इन पेरिस और हैप्पी एंडिंग के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन फिर बॉलीवुड से दूर हो गईं. प्रीति इस साल लाहौर 1947 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retirement: विराट को Test Cricket से संन्यास के लिए मजबूर किया गया? | Election Cafe