आमिर खान के भाई ने तबाह कर दिया था इस एक्ट्रेस का घर, भागकर की शादी 4 दिन भी नहीं चली, गॉडफादर बने सलमान खान

आमिर खान के सौतेले भाई से शादी कर इस एक्ट्रेस का ऐसा घर तबाह हुआ कि उसे 10 सालों तक अपनी बेटी का मुंह देखना भी नसीब नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान के सौतेले भाई ने तबाह कर दिया था इस एक्ट्रेस का करियर
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म रेडी में नजर आई एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर की लाइफ बहुत पेचीदा रही है. वह एक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. ईवा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह ज्यादा दुख भरी रही है. एक्ट्रेस ने सुपरस्टार आमिर खान के सौतेले भाई संग शादी रचाई थी और उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. इस शादी के बाद एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह बाद में अपने इस फैसले पर खूब पछताईं. पति हैदर अली खान संग उनका पति-पत्नी का रिश्ता ज्यादा लंबा भी नहीं चला.

भागकर शादी करके हुआ पछतावा
एक्ट्रेस ने पति पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. वह अपनी शादी को अब्यूसिव बता चुकी हैं. ईवा और हैदर ने पहली मुलाकात के 18 दिनों बाद शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन एक्ट्रेस की मां इस रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थी. ऐसे में ईवा और हैदर ने भागकर शादी कर ली. शादी के बाद ईवा को एहसास हुआ कि उनका यह फैसला गलत था, क्योंकि उन्हें शादी के चौथे दिन ही खुद के इस फैसले पर पछतावा होने लगा था. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी को बचाने का भरसक प्रयास किया. इसके लिए एक्ट्रेस मां बनने को भी तैयार हुई यह सोचकर कि शायद जिंदगी में बच्चे आने से बदलाव होता है.

पांच साल बाद टूट गई शादी
ईवा ने पूरी कोशिश के बाद अपनी शादी को 5 सालों तक खींच लिया, लेकिन यह पांच साल उनके लिए मुश्किल भरे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेटी को उनसे छीन लिया गया और 10 सालों तक उन्होंने अपनी बेटी का मुंह तक नहीं देखा और फिर उसकी कस्टडी के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. इस दौरान वह डिप्रेशन में चली गई. वह बिल्कुल अकेली पड़ गईं और फिर सलमान खान उनकी मदद करने को आगे आए. भाईजान ने उन्हें बिग बॉस में काम दिया और कहा जितने दिन चाहे घर में रह सकती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Flash Flood तो Uttarakhand में Landslide, कब मिलेगी राहत? |X Ray Report