कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में किया था इंदिरा गांधी की बुआ विजयलक्ष्मी पंडित का रोल, कथक डांसर काश्वी खूबसूरती में नहीं हैं किसी से कम

बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जो कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की बुआ विजयलक्ष्मी पंडित का रोल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई भी उनके नाम से नहीं जानता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत की ऑनस्क्रीन बुआ है डांस की एक्सपर्ट
नई दिल्ली::

सिल्वर पर्दे पर काम करने के बाद भी कई कलाकारों को वो नाम नहीं मिल पाता है, जिनके वो हकदार होते हैं. फिल्में ना सिर्फ लीड स्टार कास्ट बल्कि सपोर्टिंग एक्टर्स की वजह से भी हिट होती हैं. फिल्म के अंदर कई कैरेक्टर रोल होते हैं, जो फिल्म को रियलस्टिक बनाते हैं. बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जो कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की बुआ विजयलक्ष्मी पंडित का रोल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई भी उनके नाम से नहीं जानता है. इस एक्ट्रेस ने भले ही अपनी उम्र से बड़ा रोल किया हो, लेकिन दिखने में यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.  
 

कौन हैं ये एक्ट्रेस?
मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, विशाक नायर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और भूमिका चावला अहम राजनीतिक किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में एक्ट्रेस काशवी कलनी ने इंदिरा गांधी की बुआ विजयलक्ष्मी पंडित के यंग रोल में नजर आई थीं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. इसके अलावा उन्हें शॉर्ट फिल्म कॉफी और मसाबा-मसाबा सीजन 2 में भी देखा गया था.

कथक में हैं एक्सपर्ट
काशवी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म योद्धा में भी अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वह एक एयर होस्टेस बनी थीं. काशवी के बारे में बता दें कि वह एक शानदार डांसर हैं. उन्होंने जुहू के नालंदा से कथक में डिप्लोमा लिया है. उन्होंने साल 2021 में द इंटर्स एंड हिक्कप्स एंड हुक अप्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने घूमने-फिरने की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह अपने काम की भी अपडेट देती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Gujarat में I Love Muhammad Poster पर बढ़ा विवाद | News Headquarter