बाप और बेटे दोनों की हीरोइन रह चुकी है ये एक्ट्रेस, शादी के बाद छोड़ी फिल्में, कमबैक रहा फ्लॉप लेकिन आज भी...

आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं उन्होंने सलमान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर विनोद खन्ना तक सभी के साथ हिट फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को आज भी कहते हैं धक धक गर्ल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बड़े स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम, अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए लगभग 10 साल रही थीं बॉलीवुड से दूर, बॉलीवुड में वापसी के बाद नहीं चल पाई फिल्में, पहचाना कौन है? ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा का जाना माना चेहरा रह चुकी हैं. इन्होंने अपने एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट के साथ लोगों का दिल जीता और आज भी सबकी फेवरेट कहलाती हैं. इतना ही नहीं ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. अगर अभी तक आप नहीं पहचान पाए तो इनके फेमस गानों के नाम सुनकर तो आपको झट से नाम याद आ ही जाएगा. चने के खेत में, एक दो तीन, चोली के पीछे क्या है, फूल मांगू न बहार मांगू, मार डाला...इनके करियर के कुछ यादगार गाने हैं. ये एक्ट्रेस हैं माधुरी दीक्षित.

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपने करियर में कई शानदार फिल्में कीं. उनकी यादगार फिल्मों में दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, तेजाब, लज्जा जैसी फिल्में शामिल हैं. माधुरी उन एक्ट्रेसेज में से भी हैं जिनके करियर की पारी इतनी लंबी रही कि उन्होंने पिता और बेटे दोनों की हीरोइन के तौर पर काम किया. साल 1988 की रोमांटिक फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और लगभग 10 साल बाद 1997 की रोमांटिक फिल्म मोहब्बत में विनोद के बेटे अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये दोनों ही फिल्में माधुरी की हिट्स में गिनी जाती हैं.

विनोद खन्ना के साथ बोल्ड सीन

दयावान में माधुरी और विनोद खन्ना के बोल्ड सीन लम्बे समय तक चर्चा में थे. कुछ सालों बाद एक इंटरव्यू में माधुरी ने माना की उनका दयावान मूवी में काम करने का फैसला एक गलत कदम था. साल 1999 में माधुरी ने US के डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की. अपने करियर की पीक पर होने के बावजूद माधुरी दीक्षित ने फिल्म देवदास के बाद अपने करियर से लगभग 10 साल का ब्रेक लिया था और विदेश शिफ्ट हो गई थीं. माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में वापसी फिल्म 2007 की 'आजा नचले' से की जो बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और छोटे पर्दे पर भी कई शो में बतौर जज नजर आईं. आखिरी बार उन्हें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-3 में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
होगी बड़ी तबाही! भारत में एक साथ इतने भूकंप आने का क्या है मतलब?