बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने करियर के पीक पर या शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया. इन्हीं में मंदाकिनी जैसी सुपरस्टार्स का भी नाम शामिल है. लेकिन हम आपको 1970 के दशक की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पिता बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर थे. जबकि उन्होंने अमिताभ बच्चन की बहन का पर्दे पर किरदार निभाया था. हालांकि 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस चर्चा में तब आईं जब उनका नाम गैंगस्टर से जुड़ा और वह शादी कर फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं.
ये एक्ट्रेस हैं हिना कौसर, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाईं. वह के आसिफ की बेटी हैं, जो मुगल ए आजम के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं. लोग उन्हें अमिताभ बच्चन की अदालत से पहचानते होंगे, जिसमें उन्होंने बिग बी की बहन का किरदार निभाया. उनका गाना बहना ओ बहना बड़ा हिट साबित हुआ. इसके अलावा हिना कौसर को नागिन धर्मकांटा, कालिया और निकाह के लिए जाना जाता है. हालांकि वह इतनी फेमस नहीं हो पाई.
हिना को पिता के कारण कई फिल्में मिली. लेकिन वह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गईं. वीकिपीडिया के अनुसार, उन्होंने भारतीय गैंग्सटर और अंडरवर्ल्ड फिगर इकबाल मिर्ची से शादी की और उनकी 1991 में दूसरी वाइफ बन गईं. शादी के बाद हिना ने बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया और इंडस्ट्री छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गईं.
साल 2013 में इकबाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया और बच्चे ना होने के कारण वह अकेली रह गईं. 2012 में हिना से जुड़ी खबर तब आई जब इकबाल मिर्ची के मुंबई स्थित दो फ्लैटों को नारकोटिक्स विभाग ने सील कर दिया था. हालांकि पति की मौत के बाद भी हिना कौसर ने विदेश में ही रहने का फैसला किया.