सलमान खान फिल्मों में कई बार कर चुके हैं शादी, लेकिन इस एक्ट्रेस ने कभी नहीं किया दबंग खान की पत्नी का रोल

आज हम आपको सलमान खान के फिल्मी करियर से एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो कभी स्क्रीन पर उनकी पत्नी नहीं बनी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की पत्नी के किरदार में कभी नहीं दिखी ये एक्ट्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में एक अरसा बिता चुके हैं. वर्कफ्रंट पर देखा जाए तो वो इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे हैं और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. पर्सनल फ्रंट पर देखें तो वो अभी तक सिंगल हैं और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल भी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. सलमान खान ने असल में भले ही शादी ना की हो लेकिन पर्दे पर वो कई बार घोड़ी चढ़े और कई एक्ट्रेसेज ने उनकी पत्नी का रोल निभाया लेकिन पूरे फिल्मी करियर में एक एक्ट्रेस ऐसी रही जिसके साथ सलमान के रिश्ते करीबी रहे लेकिन ये कभी ऑन स्क्रीन सलमान की पत्नी के किरदार में नहीं नजर आईं. अगर हम एक लिस्ट बनाएं तो करीब 

1.  भाग्यश्री - मैंने प्यार किया (1989)
भाग्यश्री ने सुमन की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (प्रेम) की पत्नी बनती है. यह फिल्म सलमान की पहली प्रमुख हिट थी.

2.  माधुरी दीक्षित - हम आपके हैं कौन..! (1994)
माधुरी ने निशा की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (प्रेम) की पत्नी बनती है. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी.

3.  रानी मुखर्जी - हैलो ब्रदर (1999)
रानी ने सलमान खान के साथ कई फिल्में की हैं. वो चोरी चोरी चुपके चुपके में दबंग खान की पत्नी के रोल में थीं.

4.  सोनाली बेंद्रे - हम साथ-साथ हैं (1999)
सोनाली ने प्रीति की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (प्रेम) की पत्नी बनती है. यह एक पारिवारिक ड्रामा थी.

5.  करिश्मा कपूर - बीवी नंबर 1 (1999)
करिश्मा ने पूजा की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (प्रेम) की पत्नी होती है. यह एक कॉमेडी ड्रामा थी.

Advertisement

6.कैटरीना कैफ - मैं और मिसेज खन्ना (2009), टाइगर सीरीज
कैटरीना ने रैना खन्ना का किरदार निभाया, जो सलमान खान (समीर खन्ना) की पत्नी होती है.

7. सोनाक्षी सिन्हा - दबंग (2010), दबंग 2 (2012), दबंग 3 (2019)
सोनाक्षी ने रज्जो की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (चुलबुल पांडे) की पत्नी होती है. यह सीरीज उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से है.

Advertisement

8. करीना कपूर खान - बॉडीगार्ड (2011)
करीना ने दिव्या की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (लवली सिंह) से शादी करती है. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट थी.

9.  असिन - रेडी (2011)
असिन ने संजना की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (प्रेम) की पत्नी बनती है. यह एक कॉमेडी फिल्म थी.

Advertisement

10. सोनम कपूर - प्रेम रतन धन पायो (2015)
सोनम ने सलमान खान (प्रेम) की मंगेतर/पत्नी की भूमिका निभाई.

11. जरीन खान - वीर (2010)
जरीन ने यशोधरा की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (वीर) की पत्नी बनती है.

12. सुष्मिता सेन - मैंने प्यार क्यों किया? (2005)
सुष्मिता ने नैना की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (समीर) की नकली पत्नी की भूमिका निभाती है, लेकिन कहानी में यह एक कॉमेडी एलिमेंट है.

13. अनुष्का शर्मा - सुल्तान (2016)
अनुष्का ने आरफा की भूमिका निभाई, जो सलमान खान (सुल्तान) की पत्नी होती है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी.

Advertisement

14. हेजल कीच - बॉडीगार्ड (2011)
हेजल ने माया की छोटी भूमिका निभाई, जो सलमान खान (लवली सिंह) की नकली पत्नी के रूप में दिखाई देती है.

इस लिस्ट में हमने 14 एक्ट्रेसेज के नाम शामिल किए लेकिन एक हैं जिन्हें कभी ये मौका नहीं मिला और ये नाम है ऐश्वर्या राय. ऐश्वर्या और सलमान ने साथ में हम दिल दे चुके सनम की लेकिन इस फिल्म में ऐश, अजय देवगन की पत्नी के किरदार में थीं. ये सलमान और ऐश की आखिरी फिल्म थी.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast: हादसे वाली जगह से 250-300 किलो बारूद बरामद | Breaking News | UP