इस एक्ट्रेस ने फिल्म प्रमोट करने के चक्कर में छोड़ दिए थे 11वीं क्लास के पेपर, जब एग्जाम देने पहुंची तो...

अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए इस एक्ट्रेस को अपनी 11वीं क्लास के पेपर छोड़ने पड़े. जब पेपर देने पहुंची तो स्कूल में हुआ कुछ ऐसा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नितांशी गोयल को फिल्म के लिए छोड़ने पड़े पेपर
Social Media
नई दिल्ली:

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. इस फिल्म में नए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. इससे पहले जून में फिल्म के प्रमोशन के दौरान नितांशी रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर आई थीं. यहां उन्होंने बताया था कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें अपनी 11वीं की परीक्षा छोड़नी पड़ी थी. चैट के दौरान नितांशी ने कहा, "मुझे बहुत ही सपोर्टिंग दोस्त और टीचर्स मिले हैं. क्योंकि मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा था इस वजह से मैं अपना फाइनल एग्जाम नहीं दे पाई थी.

निताशी ने कहा, मैंने बाद में 11वीं क्लास के पेपर दिए. एग्जाम के दौरान एक टीचर मेरे पास आए और बोले, 'तुमने बहुत अच्छा काम किया है!' वहां मौजूद इन्विजिलेटर ने कहा, 'सुनिए उसे अपना एग्जाम पूरा करने दीजिए फिर सभी को उससे बात करने, उसके साथ सेल्फी क्लिक करने और उसे बताने का मौका मिलेगा कि वह कितनी अच्छी थी. वे सभी कहीं न कहीं मेरे लिए एक्साइटेड थे. मैं उन्हें यह नहीं बता सकी कि मैं पहले कौन सी फिल्म कर रही थी लेकिन अब जब उन्होंने इसे देखा है तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा. मैं अब 12 में हूं कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा हूं और मैं बोर्ड के पेपर जरूर दूंगी जो अगले साल होंगे." 

क्या है फिल्म की कहानी ?

2001 में निर्मल प्रदेश नाम की एक काल्पनिक राज्य में सेट लापता लेडीज दुल्हन फूल और पुष्पा की कहानी है. ट्रेन के सफर के दौरान गलती से उनकी अदला-बदली हो जाती है. एक को दूसरे का दूल्हा घर ले जाता है, जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन पर फंस जाती है. एक पुलिस अधिकारी (रवि किशन) मामले की जांच करने का बीड़ा उठाता है. फिल्म को जियो स्टूडियो ने पेश किया गया है और आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की किंडलिंग प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. लापता लेडीज को को-प्रोड्यूस किरण, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह नेटफ्लिक्स इंडिया पर देखने के लिए अवेलेबल है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: Tariq Rahman की जान के पीछे Muhammad Yunus की जमात? | Syed Suhail