22 साल की उम्र में 44 साल के सुपरस्टार संग की थी इस एक्ट्रेस ने शादी, प्यार ऐसा कि आज भी फैंस देते हैं मिसालें

मोहब्बत की बात करें तो सायराबानो के लिए इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ दिलीप कुमार थे. वो भी महज आठ साल की उम्र. जिनसे निकाह के बाद सायराबानो ने एक ऐसी शर्त रख दी कि दिलीप कुमार भी कुछ न कह सके और महमूद चक्कर काट काट कर परेशान होगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा नहीं हैं किसी नाम की मोहताज
नई दिल्ली:

स्क्रीन पर चुलबुलेपन की बात आती है या फिर अल्हड़ अदाओं से दिल जीतना हो तो सायराबानो का नाम सबसे पहले जुंबा पर आता है. ये वो अदाकारा हैं जिन्होंने अपनी संजीदगी से तो दर्शकों का दिल जीता ही अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज के साथ भी लोगों के दिलों पर राज किया. सायराबानो जितना अपनी फिल्मों के जरिए हिट रहीं उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी मोहब्बत की खातिर भी बटोरीं. मोहब्बत की बात करें तो सायराबानो के लिए इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ दिलीप कुमार थे.

जिनसे निकाह के बाद सायरा बानो ने एक ऐसी शर्त रख दी कि दिलीप कुमार भी कुछ न कह सके और महमूद चक्कर काट काट कर परेशान होगे.

Advertisement

पड़ोसन फिल्म के लिए रखी शर्त

दिलीप कुमार की तस्वीर देखकर ही सायरा बानो दीवानो की तरह उन्हें चाहने लगी थीं. उम्र अल्हड़ थी लेकिन मोहब्बत भरे जज्बात पूरी तरह से समझदार हो चुके थे. इसके बाद सायरा बानो को फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला और दिलीप कुमार से निकाह के बाद बचपन का प्यार पूरा भी हुआ. इस निकाह के बाद सायराबानो को महमूद ने फिल्म पड़ोसन ऑफर की. लेकिन सायराबानो ने फिल्म के लिए हां करने की बजाए दिलीप कुमार के साथ ही रहने की शर्त रख दी. जिसके बाद महमूद ने उन्हें मनाने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया.

Advertisement

ऐसे बनी बात

सायराबानो किसी तरह फिल्म के लिए हां कर दें, इसकी खातिर महमूद ने दिलीप कुमार का ही सहारा लिया. और, कहा कि वो सायराबानो को फिल्म करने के लिए कहें. दिलीप कुमार खुद सायराबानो की शर्त के आगे घुटने टेक चुके थे और महमूद से कहा कि वो खुद ही सायराबानो को मनाएं, उनकी तरफ से कोई मनाही नहीं है. आखिरकार सायराबानो तो नहीं मानी लेकिन उनकी शर्त पूरी करने के लिए महमूद उसी शहर में सेट लगाने को तैयार हो गए जहां दिलीप कुमार की शूटिंग चल रही थी. जिसके बाद सायराबानो अपने साहब के साथ भी रह सकीं और फिल्म में काम भी कर सकीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा