काजोल, कैटरीना या अनुष्का नहीं ये एक्ट्रेस है शाहरुख खान की फेवरेट हीरोइन, रियलिटी शो पर बादशाह ने खुद किया था खुलासा

शाहरुख खान तो सबके फेवरेट हैं. क्या कभी आपने सोचा कि शाहरुख खान का फेवरेट स्टार कौन है. खासतौर से पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये एक्ट्रेस है शाहरुख खान की फेवरेट हीरोइन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को नापसंद करने वालों की गिनती बहुत कम है. और, ऐसे लोग बहुत हैं जिनके दिलों पर आज भी शाहरुख खान रोमांस किंग की तरह राज करते हैं. अब शाहरुख खान तो सबके फेवरेट हैं. क्या कभी आपने सोचा कि शाहरुख खान का फेवरेट स्टार कौन है. खासतौर से पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है. अपनी फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने काजोल, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसी हीरोइन्स के साथ खूब काम किया है. काजोल के साथ उनकी जोड़ी तो बॉलीवुड की नंबर वन जोड़ियों में से एक है. तो, क्या शाहरुख खान इन्हीं में से किसी एक्ट्रेस को पसंद करते हैं या उनकी पसंद कोई और है. इसका खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में किया.

कौन है किंग खान की फेवरेट एक्ट्रेस?

शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, ये सवाल उनसे पूछा अनुपम खेर ने. ये सवाल उस वक्त हुआ जब शाहरुख खान उनके टॉक शो कुछ भी हो सकता है में पहुंचे. इस सवाल का शाहरुख खान ने जो जवाब दिया वो आप को चौंका देगा. शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में जितनी भी हीरोइन्स के साथ काम किया है, उनमें से कोई भी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस नहीं है. फिर वो चाहें काजोल हों या दीपिका पादुकोण. शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस एक ऐसी हीरोइन हैं जो साठ से सत्तर के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर छाई हुईं थी.

Advertisement

ये है नाम

अनुपम खेर के इस सवाल पर शाहरुख खान ने बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं मुमताज. जिनकी ब्यूटी को वो आज भी एडमायर करते हैं. आप को बता दें कि मुमताज का फिल्मी सफर 1958 में आई मूवी सोने की चिड़िया मे बतौर बाल कलाकार शुरू हुआ. इसके कुछ साल बाद वो बतौर एक्शन हीरोइन फिल्मों में नजर आईं और यही उनकी पहचान बन गई. हालांकि उन्हें असल शौहरत हासिल हुई दो रास्ते मूवी से. इसमें उनका रोल तो छोटा था लेकिन पहचान बड़ी बन गई. जिसके बाद मुमताज ने उस दौर के तमाम बड़े एक्टर के साथ काम किया और खास मुकाम भी हासिल किया.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article