इस फोटो में नजर आ रही एक्ट्रेस बॉलीवुड के कबीर सिंह की हैं मम्मी, पति भी हैं दिग्गज एक्टर, बताया नाम तो कहलाएंगे उस्ताद

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो दिग्गज एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. वहीं इनमें से एक एक्ट्रेस हिट एक्टर की वाइफ हैं तो वहीं दूसरी बॉलीवुड स्टार की सौतेली मां हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस फोटो में नजर आ रही एक्ट्रेस बॉलीवुड के कबीर सिंह की हैं मम्मी, पति भी हैं दिग्गज एक्टर, बताया नाम तो कहलाएंगे उस्ताद
तस्वीर में दिख रही इस एक्ट्रेस को पहचानें
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की वीडियो और तस्वीरें छाई रहती हैं. इन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगाते रहते हैं कि वह एक्टर कौन है. लेकिन क्या आपका अंदाजा सही हुआ है. इसी लिस्ट में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो दिग्गज एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. वहीं इनमें से एक एक्ट्रेस हिट एक्टर की वाइफ हैं तो वहीं दूसरी बॉलीवुड स्टार की पत्नी और एक की दूसरी मां हैं. 

नहीं पहचाना यह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक और उनकी बहन एक्ट्रेस रतना पाठक हैं. कॉमेडी सीरियल खिचड़ी में हंसा के किरदार में सु्प्रिया पाठक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अपनी एक्टिंग से आज भी वह फैंस का दिल जीतती हैं. सुप्रिया पाठक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक्टर पंकज कपूर की वाइफ और शाहिद कपूर की सौतेली मां हैं. वहीं उनकी दो बच्चे सना कपूर और रुहान कपूर हैं. 

वीडियो में दिख रही दूसरी एक्ट्रेस रत्ना पाठक हैं, जो सारा भाई वर्सेज सारा भाई में एक अहम किरदार निभा चुकी हैं, जिसे आज भी फैंस याद करते हैं. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक्टर नसीरुद्दीन शाह की वाइफ हैं और उनके दो बच्चे विवान शाह और इमाद शाह हैं. 

बता दें, सुप्रिया पाठक और रत्ना पाठक कई टीवी सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं दोनों की एक्टिंग फैंस के दिलों पर राज करती हैं. खिचड़ी में हंसा का किरदार और सारा भाई वर्सेज साराभाई में मिसेज साराभाई के किरदार को आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं.
  

Featured Video Of The Day
Yamuna Pollution: 42 गुना ज्यादा BOE बना हजारों मछलियों की जान की वजह?