बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्में दुनियाभर में फेमस हैं. वहीं उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा भी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं, जिन्हें मिशन रानीगंज, केसरी, हंसी तो फंसी, गोलमाल अगेन और इश्कजादे जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा की दूसरी कजिन मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के चलते सुर्खियों में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में उनकी एक और कजिन हैं, जो 40 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाई हैं.
प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं मीरा चोपड़ा
जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की, जो प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. वह 1920 लंदन, सेक्शन 375 जैसी बॉलीवुड फिल्मों और साउथ की अनबे अरुयिरे, बंगाराम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने कहा, मैं स्ट्रगल कर करके थक चुकी हूं. अच्छे रोल करने के लिए बेताब हूं. लेकिन ऑफर नहीं हो रहा. प्लीज मुझे काम चाहिए. मुझे कॉल करिए और रोल दिजिए. मुझे सच में लगता है कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं.'
बता दें, मन्नारा चोपड़ा ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी. लेकिन फिर वह साउथ की ओर बढ़ गईं. वहीं अब बिग बॉस 17 में वह चर्चा में हैं.