एक्ट्रेस ने रोल के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन, 18 करोड़ की फिल्म ने कमाए 117 करोड़, आज भी है मिसाल

स्टोरी की डिमांड को देखते हुए एक सीनियर एक्ट्रेस ने भी अपने वजन की फिक्र नहीं की और कैरेक्टर में उतरीं. सिला ये मिला कि उनकी मेहनत को ऑडियंस ने भी सिर आंखों पर बिठाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तस्वीर में दिख रही इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

मूवी कोई सी भी हो हर एक्टर, एक्ट्रेस और उससे जुड़ा हर बंदा चाहता है कि वो हिट हो. खूब जम कर बिजनेस करे. ये बात भी उतनी ही सच है कि किसी भी मूवी को हिट बनाने में डायरेक्टर और दूसरे क्रू मेंबर्स से ज्यादा मेहनत एक्टर या एक्ट्रेस को करनी पड़ती है. जिन्हें कभी मेथड एक्टिंग का सहारा लेना पड़ता है तो कभी रोल में फिट बैठने के लिए बॉडी ट्रांसफर्मेशन भी करना पड़ता है. कभी स्टार्स अपना अपना वजन बढ़ाते हैं तो कभी वजन घटाते हैं. स्टोरी की डिमांड को देखते हुए एक सीनियर एक्ट्रेस ने भी अपने वजन की फिक्र नहीं की और कैरेक्टर में उतरीं. सिला ये मिला कि उनकी मेहनत को ऑडियंस ने भी सिर आंखों पर बिठाया.

कौन सी थी ये फिल्म?

ये फिल्म थी डर्टी पिक्चर. जिसमें विद्या बालन लीड रोल में थी. इस मूवी के किरदार में उतरने के विद्या बालन ने करीब 12 किलो तक वजन बढ़ाया. ये फिल्म साउथ इंडियन हीरोइन सिल्क स्मिता की बायोपिक पर बेस्ड थी. जिसमें विद्या बालन ने  गजब का काम किया. उनकी नेचुरल एक्टिंग का नतीजा ये हुआ कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. और, 18 करोड़ में बनी फिल्म ने 117 करोड़ रु. की कमाई तक कर डाली. इस फिल्म का डायलोग कि फिल्में सिर्फ तीन चीजों से चलती है एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट भी खासा हिट हुआ था.

क्या थी फिल्म की कहानी?

साउथ इंडियन फिल्मों की एक जबरदस्त सिजलिंग एक्ट्रेस थीं सिल्क स्मिता. जो बहुत गरीब बैकग्राउंड से फिल्मी दुनिया में आईं. यहां उन्हें खूब नाम कमाया. अपनी अलग पहचान बनाई. उस दौर में इस सिजलिंग और सेंसशनल एक्ट्रेस का क्रेज ऐसा था कि उसके नाम से ही फिल्म चल जाया करती थी. लेकिन फिर एक दिन अचानक उनकी मौत हो गई. वो अपने घर में ही पंखे से लटकी मिली. उनकी इसी जिंदगी पर बेस्ड मूवी थी विद्या बालन की डर्टी पिक्चर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: सदन में वक्फ बिल पेश होने से पहले सरकार पर Aklhilesh Yadav के बड़े आरोप
Topics mentioned in this article