पॉपुलर पाक अभिनेत्री जवेरिया अब्बासी इन दिनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके दूसरे पति के साथ हैं. 52 साल की एक्ट्रेस ने बीते साल दूसरी शादी रचाई थी और हमेशा की तरह अपने दूसरे पति अदील हैदर संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जवेरिया की तस्वीरों पर उनके फैंस अब खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी साल 1997 में अपने कजिन शमून अब्बासी से की थी, लेकिन साल 2010 में एक्ट्रेस का तलाक हो गया. पाक हसीना ने तलाक के 13 साल बाद 51 की उम्र में दूसरी शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी दूसरी शादी में उनकी बेटी-दामाद और उसके ससुराल वाले भी पहुंचे थे. अदील हैदर की भी यह दूसरी शादी है.
डिनर डेट पर मिली पहली बार
दूसरे निकाह पर एक्ट्रेस ने कहा है, 'यह बहुत अच्छी चीज है और इसका उम्र से कोई लेना देना नही है, लेकिन अदील को शादी के लिए मनाना मुश्किल काम था, क्योंकि हम कॉमन फ्रेंड थे और डिनर पर मिले थे, हमारी फर्स्ट डेट काफी शानदार रही, इसके बाद हमारे बीच और भी मुलाकातें हुईं, हमने कई चीजों पर बात कीं, यह भी चर्चा की कि समाज इसे कैसे देखेगा, लेकिन यह मुझे बाद में पता चला कि अदील की भी यह दूसरी शादी है'. एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी से पहले बेटी की शादी की थी और फिर अपनी शादी के बारे में सोचा था.
बेटी की शादी के बाद किया निकाह
एक्ट्रेस ने कहा, 'बेटी की शादी करने के बाद मैं अकेली पड़ गई और फिर अपना घर बसाने का सोचा, जब मेरी बेटी की शादी हुई तो लोगों ने मेरे कपड़ों पर भी खूब कमेंट किए थे, सब मेरी बेटी की बात कर रहे थे और कोई मेरे बारे में सोच ही नहीं रहा था, लेकिन जब मैंने ने दूसरी शादी की तो लोगों के कमेंट्स आए कि अल्लाह अल्लाह करने की उम्र में यह क्या कर बैठी, लेकिन मेरे बच्चे और ससुरालवालों ने मुझे सपोर्ट किया'. वहीं, अदील कहते हैं, 'मुझे जवेरिया कौन हैं, यह नहीं मालूम था, मैं तो टेक्सटाइल का बिजनेस संभालता हूं, फिर मैंने जवेरिया के बारे में गूगल किया तो पता चला कि वो तो एक एक्ट्रेस है, दूसरी तरफ लोग मुझे हिंदू समझ रहे थे, लोग मुझे हिंदू और यहूदी दोनों ही बोल रहे थे, कोई मुझे मुस्लिम मान ही नहीं रहा था, मैं तो हिंदू-मुस्लिम की बहस में फंस गया था'.