पाकिस्तान से आई ये एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों की बन गई जान, कहलाई बॉलीवुड की पहली 'बॉम शैल' गर्ल, लगती थीं दिलीप कुमार की भाभी

रुपहले पर्दे पर रूप और मोहब्बत के सीन हमेशा से सजते आए हैं. लेकिन शुरुआती दौर में ये आज के दौर जितने ओपन नहीं हुआ करते थे. ऐसे समय में एक एक्ट्रेस थीं, जिसने अपनी अदाओं से पर्दे पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस एक्ट्रेस को मिला था 'बॉमशैल' गर्ल का खिताब
नई दिल्ली:

रुपहले पर्दे पर रूप और मोहब्बत के सीन हमेशा से सजते आए हैं. लेकिन शुरुआती दौर में ये आज के दौर जितने ओपन नहीं हुआ करते थे. ऐसे समय में एक एक्ट्रेस थीं, जिसने अपनी अदाओं से पर्दे पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ये बात 50s के दौर की होगी, जब हीरोइन्स असल जिंदगी में भले ही कितनी मॉर्डन हों पब्लिक इमेज और पर्दे पर अपनी सादगी और संस्कार के लिए ही जानी जाती थीं. ऐसे दौर में इस एक्ट्रेस ने मोहब्बत भरा सीन ही नहीं फिल्माया, सिगरेट और वाइन के ग्लास के साथ भी खुलेआम नजर आईं.

पाकिस्तान से आईं, बीटाउन पर छाईं

ये एक्ट्रेस थी बेगम पारा. पचास के दशक में जिनकी खूबसूरती और अदाओं के चर्चे लोगों की जुबान पर थे. बेगम पारा पाकिस्तान की रहने वाली थीं. लेकिन उनके भाई बॉलीवुड का रुख कर चुके थे, जिनसे मिलने वो यहां आई और फिर यहीं की होकर रह गईं. 50 के दशक में ही बेगम पारा ने लाइफ मैगजीन के लिए सफेद रंग की साड़ी और सिगरेट में फोटोशूट करवाया. हालांकि वो स्मोकिंग नहीं करती थीं, लेकिन व्हिस्की का ग्लास अक्सर पकड़े नजर आती थीं और ये बात छुपाने की उन्होंने कभी कोशिश भी नहीं की. उनके इसी अंदाज के चलते उन्हें बॉम शैल गर्ल तक कहा जाने लगा था.

चांद में दिया लव मेकिंग सीन

रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में बेगम पारा ने बताया था कि  उन्होंने चांद फिल्म में लव मेकिंग सीन दिया था. इस फिल्म में हीरो और हीरोइन एक दूसरे का हाथ थाम कर, आंखों से आंखें मिलाते हुए गाना गा रहे थे. उन दिनों पर्दे पर इतना ही सीन देना लव मेकिंग सीन मान लिया जाता था. सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया में उनकी दादी बनी नजर आईं बेगम पारा का दिलीप कुमार से भी नजदीकी रिश्ता है. उन्होंने दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी. इस तरह से वे उनकी भाभी लगती थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर SC का दिल्ली सरकार से सवाल, GRAP-3 पहले लागू क्यों नहीं किया? | AQI