जब आमिर खान को पहचान नहीं पाई ये नई एक्ट्रेस, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद को बताया...

आमिर खान से जुड़ा ये किस्सा बड़ा ही मजेदार है क्योंकि इस किस्से से पता चलता है कि यंगस्टर्स के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी जगह कैसे बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान को पहचान नहीं पाई एक्ट्रेस!
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ महाराज में काम किया. यह जुनैद के एक्टिंग करियर की डेब्यू फिल्म थी. हाल ही में एक बातचीत में शालिनी ने आमिर खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया. इसमें सुपरस्टार की विनम्रता भी झलकती है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शालिनी ने बताया कि महाराज पर काम करने के दौरान उनकी जुनैद से दोस्ती कैसे हुई. फिल्म की रिलीज के बाद की घटनाओं को याद करते हुए उन्होंने आमिर खान के एक कॉल से जुड़ी एक घटना सुनाई. 

3 इडियट्स एक्टर ने यह कन्फर्म करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था कि क्या वह महाराज की सक्सेस पार्टी में शामिल होंगी. हालांकि उनकी बातचीत तब कॉमेडी हो गई जब शालिनी शुरू में उन्हें पहचानने में फेल रहीं. ये कहानी शेयर करते हुए शालिनी ने कहा, "मैं आपको एक मजेदार कहानी सुनाती हूं क्योंकि मुझे अभी याद आया कि वह [नितांशी] आमिर सर के बारे में जो कह रही है वह बिल्कुल सच है. अब मैंने जुनैद के साथ काम किया है इसलिए वह मेरा दोस्त है और हम एक पार्टी में जाने वाले थे और उन्होंने [आमिर] मुझे मैसेज किया, 'क्या तुम पार्टी में आ रही हो?' मैंने सोचा, 'यह कौन है?' उन्होंने कहा, 'जुनैद के पिता.' मैंने सोचा, 'जुनैद के पिता कौन हैं?' फिर मैंने सोचा ओह! उसने कहा, 'आमिर खान!'"

शालिनी ने माना कि उन्हें यह ना समझ पाने के लिए शर्मिंदगी महसूस हुई कि यह आमिर खान हैं लेकिन सुपरस्टार ने इसे बड़े ही नॉर्मली लिया. उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनसे कहा, 'सॉरी, सर!' वह हंसने लगे और बोले, 'नहीं, नहीं... बेशक, मैं तुम्हारा अंकल हूं; मैं जुनैद का पिता हूं!' एक पल के लिए, मैं वास्तव में भूल गई कि जुनैद के पिता कौन थे और फिर मुझे एहसास हुआ- यह आमिर खान है!"

महाराज में शालिनी ने किशोर के रोल में थीं जो जुनैद के किरदार की मंगेतर थीं. जबकि जयदीप अहलावत ने मेन ओपोजिट किरदार निभाया था. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी महाराज को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.

Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case में नए अपडेट, Haryana DGP को छुट्टी पर भेजा गया- सूत्र | Rahul Gandhi